MP Crime News: उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश आए थे पेठा बनाने लेकिन हाईवे लुटेरे बन गए. सिवनी पुलिस ने हाईवे लुटेरा गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने सिवनी में नागपुर के परिवार को लूटने की बात कबूल की है. सिवनी एसपी श्रीरामजी श्रीवास्तव ने बताया कि 30 दिसंबर 2022 को महाराष्ट्र का एक जैन परिवार तीर्थ दर्शन करके कार के जरिए सागर से लौट रहा था.


शाम 7 बजे के आसपास ग्राम परासिया घाट के पास एक स्विफ्ट में आये अज्ञात आरोपियों ने मारपीट कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने जैन परिवार की कार रोककर दो मोबाइल, एक चांदी की चेन लूट ली थी. महिलाओं की सतर्कता से स्वर्ण आभूषण लूटने में बदमाश सफल नहीं हुए. घटना की रिपोर्ट पर थाना आदेगांव में धारा 392,394 आईपीसी का मामला दर्ज किया गया था. जांच में जुटी पुलिस ने घटना स्थल के आसपास बने होटल, ढाबा, पेट्रोल पंप पर पूछताछ की. 


बनाने आए थे पेठा बन गए हाईवे लुटेरा


नेशनल हाईवे- 44 पर वारदात होने के कारण अंदेशा जाहिर किया गया कि अपराधी लूटपाट के बाद वापस चले गए होंगे. नरसिंहपुर और सागर जिला की लगी सीमा पर आरोपियों के बारे में कार और हुलिए से जानने की कोशिश की गई. एक ढाबे के कर्मचारी से पुलिस को सूचना मिली की एक काले रंग की स्विफ्ट में चार लोग आये थे. गाड़ी यूपी पासिंग थी, लेकिन खाना खाकर कहीं जाने की जल्दी नहीं थी. चारों लोग बहुत देर तक बेकार बैठे रहे. सूचना पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर लगे कैमरों से काली कार को चिह्नित करने का प्रयास किया. बहुत मशक्कत के बाद चार काली कार चिह्नित की गई. छानबीन करने पर प्रथम दृष्टया कार UP81BF9344 ज्यादा संदिग्ध लगी.


जैन परिवार के साथ कार रोककर लूट


पीड़ित परिवार सागर से आते समय देवरी के पास एक ढाबे पर कुछ देर रुका था. सूचना पर संदिग्ध अपराधियों की तलाश में देवरी के ढाबे की जगहों को फोकस किया गया. पुलिस की छानबीन में यूपी पासिंग काली स्विफ्ट कार का पता चला. स्विफ्ट कार देवरी में पेठा बनाने वालों के पास मिली. सूचना पर आदेगांव पुलिस पेठा बनाने वाले के निवास पर पहुंची. कार बाहर खड़ी नजर आ गई. पुलिस टीम ने कार मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसने साथियों के साथ लूट की वारदात को करना कबूल किया.


एसडीओपी दीपक मिश्रा के मुताबिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी रमन यादव कासगंज का रहने वाला है. उसने दो वर्ष पहले सागर के तहसील देवरी में हाईवे पर पेठा बनाने का कारखाना खोला है. कारखाने में यूपी और सागर के अन्य लोग काम करते हैं. आरोपियों ने ढाबे पर परिवार को देखकर लूटपाट की योजना बनाई थी. रमन यादव ने साथियों संग दो देशी कट्टा-कारतूस लेकर काले कलर की स्विफ्ट कार से फरियादी की कार का पीछा कर ग्राम परासिया थाना आदेगांव में लूट की घटना को अंजाम दिया.


पुलिस ने आरोपी रमन यादव पिता राजवीर सिंह यादव (उम्र 32 साल) निवासी ग्राम कासगंज थाना कासगंज (यूपी) हाल देवरी जिला सागर (मप्र) से एक स्विफ्ट कार UP81BF9344, एक देशी कट्टा, लूटा गया एक मोबाइल फोन, चांदी की चेन जब्त की. दूसरे आरोपी राजा बाबू पाल पिता संतोष पाल (उम्र 19 साल) निवासी रसेना थाना महाराजपुर जिला सागर से एक देशी कट्टा, एक मोबाइल बरामद हुआ.


घटना में शामिल दो आरोपी फरार हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच-पांच हजार का इनाम पुलिस अधीक्षक सिवनी ने घोषित किया है. फरार आरोपियों के नाम नरेश यादव निवासी अलीगढ़, उत्तरप्रदेश और दिलीप पिता ईश्वर यादव निवासी रीछई देवरी जिला सागर है. माना का रहा है कि हाईवे लुटेरा गैंग ने कई अन्य वारदातें भी की है. पकड़े गए आरोपियों का पुलिस को रिमांड मिल गया है. पुलिस गैंग की अन्य करतूत का खुलासा कर सकती है. 


Bhopal: करणी सेना के आंदोलन ने शिवराज सरकार की उड़ाई नींद, दी चेतावनी- 'अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो...'