MP Crime News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में पति द्वारा पत्नी की जघन्य हत्या का मामला सामने आया है. यहां पति डिनर के बहाने पत्नी को घर से बाहर ले गया और एक रेलवे पुल से 50 फुट नीचे फेंक दिया. इसके बाद भी जब पत्नी की जान नहीं निकली, तो पति ने नीचे जाकर उसपर पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी. घटना जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर करेली थाना क्षेत्र का है. हत्या की वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे. दरसल पत्नी ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति को जेल भिजवाया था. इसी बात से वो नाराज था.


करेली के सुभाष वार्ड में रहने वाला युवक शैलेंद्र शर्मा गुरुवार शाम को पत्नी दीपा बर्मन (27 वर्ष) को डिनर बाहर करने की बात कहकर घर से ले गया. रास्ते में उसका एक दोस्त भी उसके साथ हो लिया.उन्होंने कृष्णा होटल में खाना खाया. इसके बाद लौटते वक्त शैलेंद्र ने नेशनल हाइवे-44 पर बने रेलवे ब्रिज पर बाइक रोकी और पत्नी को बातों में उलझाकर फोटो खींचने के बहाने उसे रैलिंग पर बिठा दिया. इसके बाद उसने पत्नी को धक्का देकर पुल से गिरा दिया.


पत्थर से पत्नी के सिर पर किए वार
इतना ही नहीं बाद में वो पुल से नीचे उतर कर यह देखने के लिए गया की पत्नी की मौत हो गई है या नहीं. नीचे जब उसे पत्नी की सांसे चलती हुई मिली तो उसने बड़ा सा पत्थर उठाकर उसके सिर पर कई वार किए. इससे पत्नी की मौत हो गई. हत्या के बाद शैलेन्द्र ने डायल 100 को फोन लगाया और कहा कि उसका एक्सीडेंट हो गया है. हादसे में उसकी पत्नी पुल से नीचे गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई.सूचना मिलने पर करेली थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने आरोपी के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया.मामला संदिग्ध लगा तो पुलिस ने शैलेंद्र से कड़ाई से पूछताछ की. जिसके बाद उसने पूरा घटनाक्रम बता दिया.


पुलिस ने दी ये जानकारी
टीआई अखिलेश मिश्रा के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि शैलेंद्र शर्मा की शादी 2017 में दीपा बर्मन के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की तरफ से दहेज की मांग की जाने लगी. इससे परेशान होकर दीपा ने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया था.इसके बाद पति शैलेंद्र को जेल हो गई थी. जेल में बंद रहते हुए शैलेंद्र ने माफी मांगी तो दीपा और उसके परिजनों ने राजीनामा कर लिया. दो जनवरी को जब वह जेल से निकला तो फिर मांगकर पत्नी से सुलह कर ली. इसके बाद परिजनों के कहने पर दीपा अपने पति के साथ सुसराल रहने आ गई.


आरोपी शैलेंद्र पर हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज
हालांकि यह सब शैलेंद्र की साजिश का हिस्सा था. उसके मन में जेल जाने की टीस थी और वो बेहद गुस्से में था. इसी के चलते उसने पत्नी की हत्या का प्लान बनाया. मौका मिलते ही उसने गुरुवार को पुल से नीचे फेंककर पत्नी को मार डाला. इस दौरान उसका दोस्त भी मौके पर मौजूद था. पुलिस ने आरोपी शैलेंद्र पर हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को वो पत्थर भी मिल गया जिस पर खून के निशान लगे हुए थे. आरोपी ने पत्थर झाड़ियों में छिपा दिया था.


Pravasi Bharatiya Sammelan: इंदौर में अभेद सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर, 10 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती