MP Crime News: सतना में दिनदहाड़े कैशियर की हत्या कर 22 लाख की लूट, बाइक सवार 5 हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
Satna:मध्य प्रदेश के सतना में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने एक शराब कंपनी के कैशियर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी और 22 लाख रुपये लूट लिए.अपराधियों की संख्या पांच थी व दो मोटरसाइकिलों पर सवार थे.
Jabalpur News: मध्यप्रदेश के सतना जिले में दिनदहाड़े शराब कम्पनी के कैशियर की हत्या कर 22 लाख रुपये लूट लिए गए. बैंक के ठीक सामने हत्यारों ने पहले कैशियर से बैग छीनने की कोशिश की लेकिन जब उसने विरोध किया तो उसे गोली मार दी.पुलिस के मुताबिक नकाबपोश हत्यारों की संख्या पांच थी जो दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की 15 टीमें लगाई गई हैं. सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत डायवर्सन रोड पर दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
पुलिस ने जांच के लिए गठित की 15 टीम
सतना एसपी आशुतोष गुप्ता के मुताबिक हत्या और लूट की इस घटना की जांच के लिए 15 टीमें बनाई गई है. इन्हें रीवा और यूपी की तरफ भेजा गया है, जहां हत्यारों का संभावित ठिकाना हो सकता है. अपराधियों को पकड़ने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे है. पुलिस ने बताया कि भाटिया ग्रुप की कंपनी रोजवुड्स सप्लायर्स के कैशियर संजय सिंह सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे कंपनी की कार से बैग में 22 लाख रुपए लेकर बैंक में जमा करने पहुंचे थे.कार ड्राइवर दिनेश कार चला रहा था.
रुपये से भरा बैग नहीं देने पर मार दी लोगी
ड्राइवर ने बैंक के गेट से कुछ दूर गाड़ी रोक दी और नीचे उतरकर अंदर चला गया. इस बीच कैशियर संजय भी बैंक जाने के लिए गाड़ी से उतरे. यहां पहले से ही घात लगाकर बैठे तीन लुटेरे उनके पास आए और झपट्टा मारकर बैग छीनने लगे. संजय ने उनकी मंशा को भांपकर पूरी ताकत से बैग पकड़े रखा. जब बदमाशों के हाथ बैग नहीं आया तो एक बदमाश ने संजय के पेट में गोली मार दी. इसके बाद भी कैशियर संजय ने बैग नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने पेट, पीठ और कनपटी पर गोली दाग दी.संजय की हत्या करने के बाद आरोपी 22 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
हत्या और लूट के बाद पिस्तौल लहराते भाग निकले लुटेरे
हत्या और लूट को अंजाम देने के बाद दो मोटरसाइकिलों पर सवार 5 लुटेरे झंकार टॉकीज मोड़ से बरदाडीह चौक होते हुए भाग निकले. इस दौरान बदमाश खुलेआम पिस्तौल लहरा रहे थे. शुरुआती तफ्तीश में पुलिस को पता चला कि घटना को अंजाम देने वाले पांचों नकाबपोश करीब दो घंटे से बैंक के सामने लगे एटीएम के पास पहुंचकर 51 साल के कैशियर संजय सिंह का इंतजार कर रहे थे. उनकी कार को देखते ही बदमाश हरकत में आए और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
ओडिशा के राउरकेला में रहता है मृत कैशियर संजय सिंह का परिवार
दिनदहाड़े हुई इस जघन्य घटना की सूचना मिलने पर सिटी एसपी महेन्द्र सिंह समेत तीनों थानों के टीआई दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से पिस्टल के तीन खोखे बरामद किए. पुलिस के मुताबिक वारदात के तरीके और अपराधियों के दुस्साहस को देखते हुए माना जा रहा है कि घटना को पेशेवर अपराधियों ने पूरी तैयारी के साथ अंजाम दिया है.पुलिस का मानना है कि हत्यारों ने कई दिन की रेकी कर कैशियर के आने-जाने के समय और घटना के बाद भागने के रास्ते को अच्छी तरह से जाना और समझा. कैशियर संजय सिंह का परिवार ओडिशा के राउरकेला में रहता है. पत्नी एक सप्ताह पहले सतना आई थीं. उन्हें घुमाने के लिए संजय ने छुट्टी ली थी और सोमवार को ही काम पर लौटे थे. पुलिस ने घटना को लेकर कोतवाली में ड्राइवर से घंटों पूछताछ की.
ये भी पढ़ें :-Watch: मॉर्निंग वॉक से लौट रही दो महिलाओं के साथ स्नैचिंग, बदमाशों ने किया हमला, वीडियो वायरल