Sagar Crime News: एक के बाद एक चार चौकीदारों की हत्या से हड़कंप, गिरफ्तार होने के बाद आरोपी ने किया बड़ा खुलासा
Sagar Crime News: सागर के इस सिरफिरे हत्यारे के निशाने पर चौकीदार थे. कातिल बाहर सोने वाले गार्ड की हत्या कर देता था. मरने वाले चारों लोगों की सिर फोड़कर हत्या की गई थी.
Sagar Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले से एक के बाद एक चार चौकीदारों की हत्या का मामला सामने आया है. इस सनसनीखेज वारदातों से पूरे शहर में खौफ का माहौल है. हालांकि, पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले सिरफिरे कातिल को भोपाल (Bhopal) से गिरफ्तार कर लिया है. सागर के इस सिरफिरे हत्यारे के निशाने पर चौकीदार थे. कातिल बाहर सोने वाले गार्ड की हत्या कर देता था. मरने वाले चारों लोगों की सिर फोड़कर हत्या की गई थी.
सभी मरने वालों की हत्या का तरीका एक जैसा था, इसलिए पुलिस को इसके सीरियल किलर होने का शक है. हत्यारा इतना बेखौफ था कि उसने तीन दिन में तीन हत्याओं को अंजाम दे दिया. हत्या की तीन घटनाएं सागर में और एक भोपाल में हुई थी. आरोपी की पहचान सीसीटीव फुटेज और उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर हुई. पकड़े जाने पर आरोपी से ये खुलासा हुआ है कि ये सारी हत्याएं वो मोबाइल चोरी और पैसे के लिए करता था.
लूटे गए मोबाइल के सहारे आरोपी तक पहुंची पुलिस
इस बीच राज्य के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि चौकीदारों की क्रूर और नृशंस हत्या करने वाले को पुलिस ने भोपाल में गिरफ्तार किया है, उसने भोपाल में भी एक चौकीदार की हत्या की थी. पुलिस आरोपी तक चौकीदार की हत्या कर लूटे गए मोबाइल के सहारे पहुंची. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के अनुसार आरोपी सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र के केकड़ा गांव का निवासी है.
कारखाने में सो रहे चौकीदार के सिर पर हथौड़े से किया था हमला
दरअसल सागर जिले में बीते कुछ दिनों में ड्यूटी के दौरान सो रहे चार चौकीदारों पर हमला किया गया, हमले का अंदाज एक ही जैसा था. इन चौकीदारों के सिर पर चोट पहुंचाई गई. कैंट थाना क्षेत्र के कारखाने में सो रहे चौकीदार के सिर पर हथौड़े से हमला किया गया. इसी तरह कला और वाणिज्य कॉलेज के चौकीदार के सिर पर पत्थर से हमला किया गया, तो मोती नगर थाना क्षेत्र में निमार्णाधीन मकान में सो रहे चौकीदार पर फावड़े से हमला किया गया.
पुलिस ने जारी किया था स्केच
वहीं मकरोनिया क्षेत्र में भी निमार्णाधीन पुल के नीचे सोते समय चौकीदार के सिर पर हमला किया गया. पुलिस की जांच के दौरान एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज भी आया था, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति सफेद शर्ट और पैंट पहने दिखाई दे रहा है, जिसका स्केच भी जारी किया था.
ये भी पढ़ें- Jabalpur के अस्पताल में आग लगने के मामले में हाईकोर्ट को मिली रिपोर्ट, 8 सितंबर को होगी सुनवाई