MP Crime News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) जिले के चितरंगी (Chitrangi) थानाक्षेत्र के सोनहरा (Sonhara) गांव में एक पति ने अपनी ही पत्नी का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पति शव को घर के छत पर फेंककर फरार हो गया था. यह घटना 12 मई की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घर के छत पर मिली महिला का शव
पुलिस को 12 मई को सूचना मिली थी कि सोनहरा गांव में एक घर के छत पर एक अधेड़ महिला की लाश मिली है. पुलिस को जांच में पता चला कि शव कसीदुनिशा नाम की महिला का है. पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक महिला के दो पति थे. दोनों पतियों से वो मिलने जाया करती थी. दोनों पति अलग-अलग जगह रहते हैं. महिला घर में अकेली रहती थी. दोनों पतियों से मिलने महिला उनके घर जाया करती थी. लेकिन उसके दूसरे पति मोहम्मद नईम को यह बात अच्छी नहीं लगती थी कि उसकी पत्नी अपने पहले पति से मिले. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होता रहता था.
घटना के दिन भी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हुआ था. विवाद बढ़ने पर पति ने महिला की गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया था. वह शव को घर की छत पर फेंककर फरार हो गया था. पुलिस ने मोहम्मद नईम को यूपी के शक्तिनगर से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.
मृतक महिला ने की थी दूसरी शादी
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली अनिल सोनकर ने बताया की पुलिस जांच में यह सामने आया कि मृतक महिला के दो पति थे. मृतक महिला चितरंगी के सोनहरा गांव मे अकेले रहती थी. उसके बच्चें पहले पति के साथ दूसरे घर में रहते थे. मृतक महिला का पहले पति से तलाक हो चुका था. इसके बाद भी वो उससे मिलने जाती थी. महिला ने दूसरी शादी भी कर ली थी. दूसरा पति दूसरे घर में रहता था. महिला दोनों पतियों से मिलती थी. यह बात दूसरे पति मोहम्मद नईम को नामंजूर थी. इस बात पर उनमें झगड़ा होता था. इसी विवाद में मोहम्मद नईम ने कसीदुनिशा को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़े-
Jabalpur News: पंचायत चुनाव पर आपत्तिजनक मैसेज भेजना एक शख्स को पड़ा महंगा, पुलिस ने की यह कार्रवाई