Jabalpur: जबलपुर में कथित बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा को एमबीए की छात्रा वेदिका ठाकुर पर जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसके पास से वह देसी पिस्तौल भी जब्त की है,जिससे उसने वेदिका के ऊपर गोली चलाई थी. उसे जबलपुर शहर से भागने की फिराक में भेड़ाघाट बाइपास से पकड़ा गया.
घायल छात्रा वेदिका ठाकुर ने अस्पताल से बयान जारी कर साफ किया था कि उसे प्रियांश विश्वकर्मा ने ही गोली मारी थी.इसके बाद पुलिस ने प्रियांश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए थे.
सीएसपी प्रतिष्ठा राठौर ने बताया कि प्रियांश को भेड़ाघाट बाईपास के पास घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया.उससे देविका के ऊपर जानलेवा हमले में इस्तेमाल देसी पिस्टल जप्त कर ली गई है लेकिन फिलहाल सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर नहीं मिली है.
आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा ने जुर्म कबूला
आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने पुलिस से कहा है कि दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर में हार्डडिक्स पहले से नहीं थी.पुलिस उसके इस बयान की पड़ताल कर रही है.पुलिस ने फिलहाल घटना की वजह का खुलासा नहीं किया है उसका कहना है कि अभी इस मामले में जांच चल रही है.
पुलिस ने घायल छात्रा देविका ठाकुर के तहसीलदार के समक्ष दिए बयान के बाद प्रियांश विश्वकर्मा के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के मड़फैया स्थित बिल्डर प्रियांश विश्वकर्मा के ऑफिस में गोली लगने से घायल युवती वेदिका सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि प्रियांश ने ही गोली चलाई थी.गोली लगने के बाद वह बेहोश हो गई थी.घटना के बाद आरोपी प्रियांश उसे उसकी सहेली के साथ स्मार्ट सिटी अस्पताल ले गया. इस दौरान प्रियांश ने सेटिंग कर ली थी कि पुलिस को जानकारी न दी जाए.
वेदिका ने पुलिस के समक्ष दिए बयान में बताया कि वह एमबीए की छात्रा है. शुक्रवार 16 जून की दोपहर 1 बजे के करीब वह मोबाइल फोन बेचने के लिए मड़फैया स्थित बिल्डर प्रियांश विश्वकर्मा के ऑफिस गई थी.वहां पर बातचीत के दौरान प्रियांश ने लोडेड पिस्टल उठाई और ट्रिगर दबा दिया.
कर्मचारियों की भी तलाश
पुलिस के अनुसार हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपी प्रियांश की गिरफ्तारी के बाद आरोपी के परिजनों और करीबियों से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं वारदात के वक्त मौजूद ऑफिस में काम करने वाले दो कर्मचारी घटना के बाद से फरार हैं.पुलिस उनकी भी तलाश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें: Adipurush Controversy: MP में कांग्रेस भी आदिपुरुष के विरोध में उतरी, पीसी शर्मा ने की मनोज मुंतशिर को जेल भेजने की मांग