Indore News Today: पिछले कुछ समय से देश में डिप्रेशन में आए लोगों के खौफनाक कदम उठाने के मामले तेजी से बढ़े हैं, ज्यादातर मामलों में देखा जाता है कि मरीज खुद की जान ले लेता है लेकिन इंदौर से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. 


दरअसल, इंदौर में कथित तौर पर डिप्रेशन से जूझ रहे एक व्यक्ति ने बुधवार को अपनी 75 वर्षीय मां की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.


हंसिये से किया वार
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने बताया कि केलोद हाला क्षेत्र में गोपाल शर्मा (53) ने अपनी मां रतन बाई (75) के गले पर अचानक हंसिये से वार किया और ज्यादा खून बह जाने से बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई.


सामान्य नहीं था बर्ताव
एडीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी निर्धन परिवार से नहीं था. उन्होंने बताया कि आर्थिक तौर पर संपन्न परिवार से ताल्लुक रखने वाला गोपाल शर्मा पिछले कुछ समय से कथित तौर पर अवसाद से जूझ रहा था और उसका बर्ताव सामान्य नहीं था.


पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्याकांड में इस्तेमाल हंसिया भी बरामद कर लिया है. पुलिस अधिकारी अमरेंद्र सिंह ने कहा कि हत्याकांड की स्पष्ट वजह पता लगाने के लिए हम मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं.


लंबे समय से मायके रह रही पत्नी
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने ये भी बताया कि आरोपी के दो बेटे हैं और उसकी पत्नी लंबे समय से उसे छोड़कर मायके में रह रही है. माना जा रहा है कि पत्नी के लंबे समय से दूर रहने के चलते आरोपी डिप्रेशन में चला गया हो.


ये भी पढ़ें


Watch: इंदौर के ट्रांसपोर्ट नगर में टायर गोदाम में लगी भीषण आग, आसपास की दुकानों को चपेट में लिया