Bhopal Crime News: पुलिस पर आम जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, लेकिन मध्यप्रदेश में पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं है. मध्यप्रदेश के हरदा जिले में एक साथ 13 पुलिस वालों के घर चोरों ने धावा बोलकर मध्यप्रदेश की पुलिस को चुनौती दे डाली है. चोरों ने इन पुलिस वालों के घरों के ताले तोड़कर नकदी सहित जेवर पर हाथ साफ कर दिया है. चोरी की इस बड़ी वारदात ने मध्यप्रदेश पुलिस की किरकिरी करा दी है.
नई और पुरानी पुलिस लाइन में हुई चोरी
जानकारी के अनुसार हरदा स्थित नई व पुरानी पुलिसलाइन में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस लाइन में क्षिप्रा ब्लॉक के चार, ताप्ती के तीन, बेतवा और सिंध के एक-एक, जबकि सिविल लाइन क्षेत्र में पुरानी पुलिस लाइन के नर्मदा भवन में रहने वाले अजाक्स डीएसपी के क्वार्टर मे और अन्य तीन पुलिस वालों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
महिला पुलिसकर्मियों के चुराए गहने
चोरों ने महिला पुलिसकर्मियों के घरों को भी नहीं छोड़ा. चोरों ने महिला पुलिसकर्मियों के गहने चुरा लिए हैं. हालांकि, इस मामले में अब पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल का कहना है कि चोरी की इस वारदात में बाहर के गैंग के होने की आशंका है.
एसपी बोले. बाहरी गैंग के होने की आशंका
एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि करीब 13 क्वार्टर के ताले टूटे हैं. दो से तीन क्वार्टर से नकदी व गहनों को चोर चुरा कर ले गए हैं और बाकी क्वाटर्स में से छोटे-मोटे सामान की चोरी हुई है.उन्होंने कहा कि चोरी की इस वारदात में किसी बाहरी गैंग के होने की आशंका लग रही है. घटना के बाद डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचा. जांच के दौरान डॉग पास के ही गांव पिडगांव के एक खेत में जाकर रुक गया है. उधर ,एफएसएल की टीम को डीएसपी सिसोदिया के क्वार्टर में शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं.
चोरी के लिए चुना गणतंत्र दिवस
बता दें कि अज्ञात चोरों ने पुलिस वालों के घर चोरी की वारदात करने के लिए गणतंत्र दिवस को चुना. चर्चा है कि चोरों ने अनुमान लगाया होगा कि 26 जनवरी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पुलिसवाले अपने परिवार वालों से मिलने अपने गांव जाएंगे और इनके घरों में चोरी करने में कोई परेशानी नहीं होगी. सुरक्षा करने वालों के घर ही चोरी की इस वारदात ने पुलिस की किरकिरी करा दी है.
ये भी पढ़ें :- MP News: ग्वालियर में मुरैना के सहायक जेलर के घर लोकायुक्त की रेड, एक महीने में दूसरे जेलर पर कार्रवाई