MP Crime News: लॉकडाउन में छूटा काम तो करने लगे हाथ ठेला की चोरी, पुलिस ने दो चोरों के साथ बरामद किया ठेला
MP Crime News: सागर पुलिस ने पहली बार हाथठेला चोरों को दबोचा है.पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से चोरी के 8 हाथठेले जब्त किए गए हैं.
MP Crime News: सोना-चांदी, नकद और कीमती सामान चुराने वाले चुराने वाले चोर बहुत पकड़े गए. लेकिन अब सागर पुलिस ने पहली बार हाथठेला चोरों को दबोचा है. चोर लंबे समय से सड़क किनारे खड़े फल, सब्जी विक्रेता और मजदूरों के हाथठेले चोरी करने का काम कर रहे थे. आरोपी इतने शातिर थे कि शहर से हाथठेले चोरी कर आसपास के कस्बों में ले जाकर बेच दिया करते थे. मामले में मकरोनिया थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से चोरी के 8 हाथठेले जब्त किए गए हैं.
हाथठेले की चोरी की शिकायत दर्ज
पुलिस के अनुसार फरियादी नरेश राठौर निवासी दुर्गा नगर मकरोनिया चौराहे पर फल का ठेला लगाता है. 16 मई की रात वह दुकान बंद कर अपने दो हाथठेले जंजीर से बांधकर गोदाम के पास रखकर गया था, जो सुबह नहीं मिले. तलाश करने पर नहीं मिले तो नरेश ने थाने में शिकायत की. इसी बीच रमेश मौर्य ने भी हाथठेले चोरी होने की शिकायत की.
पुलिस ने चोरी के 8 हाथठेले को किया जब्त
मकरोनिया क्षेत्र में हाथ ठेला चोरी होने की शिकायतें तेजी से बढ़ने लगी. पुलिस ने CCTV कैमरों की मदद से उनके आधार पर सर्चिंग ऑपरेशन शुरू की. कैमरे के फुटेजों में दो सन्दिग्ध लोग दिखाई दिए . पुलिस ने रहली निवासी गोपाल प्रजापति और पप्पू प्रजापति को हिरासत में लिया और पूछताछ की. जिसमें उन्होनें चोरी की सारी वारदातों को करना स्वीकार किया. पुलिस ने आठ हाथठेला बरामद किए है.आरोपी हाथठेला चुराकर मालवाहक लोडिंग वाहन में ले जाते थे. पुलिस ने उनके कब्जे से किए गए हैं.
लॉकडाउन में काम धंधा बन्द हाथठेला चुराने का काम शुरू
मकरोनिया थाना प्रभारी महेंद्र सिंह जगेत ने बताया कि दोनों चोर रात में हाथठेला को चुराते थे. आरोपियो ने बताया की लॉकडाउन में काम धंधा बन्द हो जाने के कारण हाथठेला चुराने का काम शुरू किया. जिससे हाथठेलों को चुराने और बेचने में आसानी होती थी.
यह भी पढ़े-
Sagar News: बीना की 3 बेटियां टेबल टेनिस में लहरा रही हैं परचम, लेकिन कोच को है इस बात का मलाल