MP Crime : रीवा में रिश्वत लेते थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला?
प्रदेश के रीवा जिले में रिश्वत लेते रंगे हाथ एक थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. यहां जानें क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश के रीवा में पुलिस द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. आरोपी तीनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार लोकायुक्त पुलिस ने रविवार को मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को अपने इलाके में एक व्यक्ति के ट्रकों के प्रवेश करने देने के एवज में 6,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. रीवा लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह घाकड़ ने रविवार को इस बाबत जानकारी दी है. तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
जानें लोकायुक्त के पुलिस ने क्या दी जानकारी?
लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह घाकड़ ने बताया कि शिकायतकर्ता मुनीष कुमार सिंह पटेल रामपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रीवा जिले स्थित गोविंदगढ़ पुलिस थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह परिहार एवं इस थाने के प्रधान आरक्षक बबुआ सिंह और आरक्षक राजकुमार उनके ट्रकों को अपने इलाके में प्रवेश करने के एवज में 6,000 रुपये रिश्वत मांग रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इस पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस के दल ने जाल बिछाया और इन तीनों को थाना गोविंदगढ़ परिसर में पटेल से 6,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. धाकड़ ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें: