Singrauli News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले के गिधेर गांव में भटक रहे लगभग पांच फीट लंबे मगरमच्छ (Crocodile) को वन विभाग ने देर रात एक ऑपरेशन में पकड़ लिया. इसके बाद वन विभाग ने मगरमच्छ को सोन अभ्यारण (Son Sanctuary) में छोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि बरगवां वन परिक्षेत्र के गिधेर गांव में किसानों ने धान के खेत में मगरमच्छ को देखा, जिसके बाद स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई. इस बीच सूचना के बाद वन विभाग सतर्क हो गया और सोन अभ्यारण टीम से संपर्क कर बचाव अभियान चलाने में उनकी सहायता के लिए कहा.
सोन अभ्यारण की टीम ने सिंगरौली जिले के बरगवां क्षेत्र में मौके तक पहुंचने के लिए लगभग 100 किलोमीटर की दूरी तय की. इस बीच मगरमच्छ की एक झलक पाने के लिए खेत के चारों ओर भीड़ जमा हो गई. अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि लोगों और मगरमच्छ के बीच एक सुरक्षित दूरी बनी रहे. इस बात को ध्यान में रखते हुए वन विभाग की टीम ने बचाव अभियान को सुरक्षित रूप से अंजाम दिया. आवश्यक उपकरण लेकर अच्छी तैयार के साथ आई थी. 6 घंटे रेस्क्यू के बाद मगरमच्छ को पकड़कर सोन अभ्यारण क्षेत्र में सोन नदी में छोड़ दिया गया.
'बरतनी पड़ती है काफी सावधानी'
वन विभाग के सिंगरौली डीएफओ मधु वि. राज ने कहा, "मगरमच्छ जैसे बड़े और शक्तिशाली जीव से निपटने के दौरान हमारे बचाव दल को किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए अत्यधिक सावधानी बरतनी पड़ती है. यह आवश्यक है कि हम जंगली जानवरों की उपस्थिति के प्रति संवेदनशील रहें. हम मानव और जानवरों की संघर्ष स्थितियों को कम करने में वन विभाग और राज्य सरकार की सहायता करके प्रसन्न हैं. बचाव सफल रहा और हम मगरमच्छ को उसके प्राकृतिक आवास में लौटते हुए देख कर खुश हैं. हम इस तरह के एक संवेदनशील बचाव अभियान के संचालन में विशेषज्ञ सहायता के लिए वन्यजीव टीम के आभारी हैं."