Madhya Pradesh News: अगर आप भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) में दर्शन करने के लिए आ रहे हैं और आपने ऑनलाइन होटल या होमस्टे बुक किया है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. यदि ऑनलाइन बुकिंग के बावजूद उज्जैन आने पर होटल संचालक और होमस्टे संचालक आपको रूम मुहैया नहीं करते हैं, तो आप साइबर सेल और संबंधित थाने में इसकी शिकायत कर सकते हैं. पुलिस दोषी संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने वाली है. 


पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि आमतौर पर कई बार ऐसी शिकायत सामने आती है कि श्रद्धालुओं द्वारा ऑनलाइन होटल या यात्री निवास और होमस्टे की बुकिंग कराई जाती है. इसके बाद जब श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं तो यहां पर होटल संचालक द्वारा हाथ खड़े कर दिए जाते हैं. ऐसी स्थिति में यदि श्रद्धालुओं द्वारा शिकायत की जाती है तो पुलिस उनकी पूरी मदद करेगी. 


श्रद्धालुओं की शिकायत पर होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि हाल ही में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में यह सुनिश्चित किया गया है कि वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग करने वाले होटल संचालकों और होमस्टे संचालकों का पूरा डाटा साइबर सेल के पास पहुंचाया जाएगा. इसके बाद साइबर सेल की मदद से श्रद्धालुओं की शिकायत पर कार्रवाई होगी.


उज्जैन में 500 से ज्यादा बने होटल और होमस्टे
महाकाल लोक बनने के बाद उज्जैन में 500 से ज्यादा नए होटल और होमस्टे बन गए हैं. ऐसे में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने आम श्रद्धालुओं की परेशानी को समझते हुए महत्वपूर्ण फैसला लिया है. उन्होंने कहा है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए, इसके लिए संबंधित थानों में भी होटल और होमस्टे का पूरा रिकॉर्ड रखा जा रहा है. 


भीड़ बढ़ने पर मुकर जाते हैं होटल संचालक
यदि उज्जैन में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक बढ़ जाती है, तो होटल संचालक अपनी बुकिंग से पलट जाते हैं. दरअसल बाहर से आने वाले श्रद्धालु कई दिनों पहले ऑनलाइन बुकिंग करवा लेते हैं. उस समय उन्हें कम दामों पर कमरा उपलब्ध हो जाता है, लेकिन यदि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है तो होटल की मारामारी शुरू हो जाती है. ऐसे में होटल संचालक और होमस्टे संचालक ऑफलाइन बुकिंग महंगे दामों पर करते हुए ऑनलाइन बुकिंग कैंसिल कर देते हैं. ऐसे लोगों पर अब पुलिस शिकंजा कसेगी.



ये भी पढ़ें: MP News: 'वंदे भारत' ट्रेन में यात्री के खाने में निकला था कॉकरोच, अब केटरिंग कंपनी पर लगा इतना भारी जुर्माना