Dearness Allowance (DA) Hike in MP: मध्य प्रदेश के साढ़े सात लाख कर्मचारियों के लिए शनिवार का दिन खुशियों भरा रहा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने गढ़ बुदनी के नसरुल्लागंज से प्रदेश के साढ़ सात लाख कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत का इजाफा करने की घोषणा की. इसके भुगतान के आदेश एक.दो दिन में जारी होंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद राज्य के साढ़े सात लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 से बढक़र 38 प्रतिशत हो जाएगा.


मध्य प्रदेश में हैं 7.50 लाख कर्मचारी
जानकारी के अनुसार प्रदेश में नियमित शासकीय कर्मचारी छह लाख 40 हजार हैं, जबकि एक लाख 10 हजार वर्क चार्ज और दैनिक वेतन भोगी हैं.  इस तरह मध्य प्रदेश में 7.50 लाख कर्मचारी हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद प्रदेश के इन साढ़े सात लाख कर्मचारियों को चार फीसदी डीए का फायदा होगा. डीए की बढ़ोतरी का न्यूनतम 15 हजार 500 रुपये वेतन पाने वालों को 625 रुपये और अधिकतम दो लाख 15 हजार रुपये वेतन पाने वाले अफसरों को 9000 फायदा हर महीने होगा.


तीन लाख शिक्षक शामिल
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को अपनी विधानसभा बुदनी के नसरुल्लागंज पहुंचे थे. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नसरुल्लागंज में जनसहयोग से बनी स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया. जनसहयोग से सरकारी स्कूल भी स्मार्ट हो गए हैं. 1552 शालाओं में जनसहयोग से प्राप्त राशि से 1630 स्मार्ट टीवी दिए जा रहे हैं. यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के साढ़े सात लाख कर्मचारियों को सौगात दी है. बता दें कि प्रदेश में इन साढ़े सात लाख कर्मचारियों में तीन लाख शिक्षक शामिल हैं.


क्या होता है DA
दरअसल बढ़ती महंगाई से वस्तुओं के दाम बढ़ते जाते हैं और लोगों के पास मौजूद पैसे की क्रय क्षमता को कम करने लगते हैं. इसका सामना करने के लिए सरकार कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देती है ताकि लोग बढ़ते हुए खर्चों का सामना कर सकें और अपनी जरूरत की चीजों को दाम बढ़ने के बावजूद भी खरीद पाएं.


Indore: बाइक पर सिगड़ी रखकर हाथ तापने की स्टंटबाजी युवक को पड़ी भारी, अब पुलिस कर रही है तलाश