Madhya Pradesh DA Hike: मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को सीएम मोहन यादव की तरफ से बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. दिवाली के पावन पर्व पर मोहन यादव सरकार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने वाली है. एमपी के सरकारी कर्मचारियिों का डीए 46 फीसदी से बढ़ाकर 64 फीसदी किया जा सकता है. इसके साथ ही ये लाभ पेंशनर्स को भी मिलेगा.


आधिकारिक सूत्रों की मानें तो अगर वार्षिक वेतन 3 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी होगी तो संविदा कर्मचारियों के पारिश्रमिक में 4 प्रतिशत वृद्धि के हिसाब से राशि तय की जाएगी. इसके लिए वित्त विभाग की तरफ से सभी विभागों को निर्देश दिए गए है. 


खाद बीज के हर मूवमेंट पर नजर रखने के निर्देश
वहीं सीएम मोहन यादव ने कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि खाद बीज को लेकर जिला प्रशासनों को अलर्ट रखा जाए. साथ ही कालाबाजारी, अवैध भंडारण और नकली खाद बीज बेचने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है. खाद की सुरक्षा में पुलिस को तैनात करने और खाद बीज के हर मूवमेंट पर नजर रखने के निर्देश भी दिए गए है.


64 हजार बूथों पर होगी चाय पर चर्चा
इसके अलावा बीजेपी आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 64 हजार से अधिक बूथों पर चाय पर चर्चा करेगी. जिसमें बीजेपी के सदस्यता अभियान में तेजी लाने की रणनीति बनाई जाएगी. सदस्यता अभियान के दूसरे फेस से पहले बीजेपी ने अपना टारगेट बढ़ाया है. मध्य प्रदेश में 2 करोड़ सदस्य बनाने का टारगेट रखा गया है. दूसरे चरण में 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान चलेगा. वहीं आज पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के दौरान हर बूथ पर सदस्यता होगी. 


दूसरे फेज में कलाकारों, खिलाड़ियों, डॉक्टरों और टीचर्स को भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई जाएगी. सगंठन की तरफ से साफ शब्दों में कहा गया है कि जो सदस्यता अभियान में रुचि नहीं ले रहे आगे उन्हें कोई पद भी नहीं मिलेगा. वहीं 30 सितंबर को सभी जिलों में बैठकें होगी. इसके बाद 1 अक्टूबर को सभी मंडलों की समीक्षा बैठक के साथ दूसरे चरण का अभियान शुरू होगा.


यह भी पढ़ें: प्रेमिका की हत्या मामले में हिंदूवादी संगठन के नेता समेत 5 को मिली सजा, कोर्ट ने दिया आजीवान कारावास