Jabalpur Weather News: देश के अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में भी गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है. जबलपुर शहर में गर्मी से हाल बेहाल है, इसी बीच लोगों को गर्मी से में चिलचिलाती धूप से थोड़ा राहत देने के लिए नगर निगम ने अनोखी पहल की है. शहर के प्रमुख चौराहों पर डिफॉगर मशीन चलाकर पानी की फुहार छोड़ी जा रहे है, ताकि धूप में अपने काम से निकलने वाले आम शहरी राहत महसूस कर सकें. डिफॉगर मशीन से लोगों को वायु प्रदूषण से भी राहत मिलेगी.
जबलपुर में तापमान लगातार ऊपर जा रहा है. मंगलवार (21 मई) को पारा 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही लू भी चल रही है. शहर के नागरिकों को चिलचिलाती धूप से राहत प्रदान करने नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव ने एक नई पहल शुरू की है. नगर निगम दोपहर के वक्त शहर के नौ प्रमुख चौराहों पर डिफॉगर मशीन से पानी की फुहार छोड़ रहा है.
नगर निगम की पहल को लोगों ने सराहा
निगमायुक्त प्रीति यादव ने बताया कि भीषण गर्मी और धूप को देखते हुए इस मौसम में चिलचिलाती धूप से आम नागरिकों और राहगीरों को राहत प्रदान करने की दिशा में एक नई पहल शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि शहर के प्रमुख चौराहों पर डिफॉगर मशीन लगवाई गई है. इससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत प्रदान की जा सके. नगर निगम की इस पहल की आम लोगो द्वारा सराहना की जा रही है. चिलचिलाती धूप में घर से निकलने वाले लोगों पर जब पानी की हल्की-हल्की फुहार पड़ती है तो वह खुश हो जाते हैं.
लोगों को गर्मी व धूप से मिलेगी राहत
शहर के विभिन्न चौराहों तीन पत्ती, आदि शंकराचार्य चौक, सिविक सेंटर, ब्लूम चौक, मालवीय चौक, राजीव गांधी चौक, बंदरिया तिराहा, एसबीआई चौक, आईएसबीटी, दीनदयाल चौक में निगम द्वारा डिफ़ोगर मशीन प्रतिदिन दोपहर के समय में चलाई जाएगी, जिससे लोगों को इस चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिल सकेगी.
यह भी पढ़ें: MP में भीषण गर्मी के चलते हर घर में बढ़ी बिजली की खपत, कंपनी ने बताया कैसे कम करें इलेक्ट्रिसिटी बिल?