MP News: मध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. इसके साथ-साथ बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगा है. सर्दी-जुकाम के अलावा बुखार भी लोगों को घेरने लगता है. इसके अलावा, इस मौसम डेंगू के मामलों में भी इजाफा होता है. इसी कड़ी में ग्वालियर में डेंगू के केसेस तेजी से बढ़ रहे हैं. ग्वालियर स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि जिले में अब तक डेंगू के 616 मामले दर्ज किए गए हैं. 


डेंगू के लार्वा का पता लगाने के लिए बनाई गई टीम
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि डेंगू के मामले मिलने के बाद लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. इसके अलावा डेंगू के लार्वा का पता लगाने के लिए और प्रभावित इलाकों में फॉर्गिग कराने लिए टीमों को भेजा गया है. यह टीमें प्रभावित इलाकों में सर्वे कर रही हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 16 हाई रिस्क वार्ड बनाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की में 45 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. जिनमें बच्चो की संख्या 26 बताई जा रही है. इसके अलावा राजधानी भोपाल की बात करें तो भोपाल में डेंगू के मामलों में पिछले साल के मुकाबले इस साल कम मरीज मिले हैं. डेंगू का कहर कम होने से स्वास्थ्य विभाग ने थोड़ी राहत की सांस ली है.


काफी खतरनाक है डेंगू
गौरतलब है कि डेंगू एक गंभीर जानलेवा बीमारी है जो मच्छरों के काटने से होता है, इसलिए मच्छरों से बचाव बहुत जरूरी है. मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए घरों में पानी जमा नहीं होने देने की सलाह दी जाती है. डेंगू मरीजों को समय रहते ठीक इलाज नहीं मिलने पर जान को खतरा रहता है. इसके लक्षण तेज बुखार और शरीर में दर्द है. अगर किसी को डेंगू बुखार है और उसे मच्छर काट ले और इसके बाद वही मच्छर किसी और को काट ले तो उस व्यक्ति को भी डेंगू हो जाता है. मच्छरों के काटने से मलेरिया और अन्य बीमारियां भी होती हैं.


'राहुल की डिक्शनरी में डर शब्द नहीं, पूरी दमदारी से निकलेगी भारत जोड़ो यात्रा'- धमकी मिलने पर बोले दिग्विजय सिंह