MP Health Alert News: मध्य प्रदेश में डेंगू (Dengue) और मलेरिया (Malaria) के बाद अब चिकनगुनिया (Chikungunya) का डर भी सता रहा है. इस वजह है कि सरकार लगातार एडवाइजरी जारी कर लोगों को अलर्ट कर रही है. इससे बचने के लिए खासतौर पर छोटी-छोटी सावधानियां अपनाने की अपील की जा रही है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं.


उज्जैन संभाग के बात की जाए तो यहां उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच सहित अधिकांश जिलों में डेंगू के कुछ मामले सामने आ चुके हैं. डेंगू के साथ-साथ मलेरिया के मरीज भी निकल रहे हैं. अब राज्य में चिकनगुनिया का डर भी लगातार बना हुआ है. मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू को लेकर खासतौर पर अलर्ट किया जा रहा है. विभाग के अनुसार तीनों बीमारियों के लक्षण एक जैसे हैं. 


डेंगू को लेकर खास एडवाइजरी


स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मध्य प्रदेश में डेंगू लगातार फैल रहा है. सराकर की ओर से इसके लक्षण, संक्रमण रोकने के उपाय सहित अन्य प्रमुख जानकारियां दी जा रही है.


अधिकारियों के मुताबिक बुखार आना, मांसपेशियों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द होना, उल्टी होना, नाक और मुंह से खून आना, त्वचा लाल हो जाना और बार बार बुखार आना, इसके प्रमुख लक्षण हैं. डेंगू बीमारी एक संक्रामक रोग है जो डेन नामक वायरस से होता है. इस वायरस का संक्रमण मादा एडीज मच्छर काटने से होता है. 


अस्पतालों में निःशुल्क दवाएं उपलब्ध


सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि वैसे इस बीमारी में घबराने की जरूरत नहीं है. डेंगू 10-12 दिनों में अपने आप ठीक हो जाता है लेकिन लगातार जांच करवाने की आवश्यकता है. सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू से जुड़ी दवाएं निःशुल्क उपलब्ध है. इस बीमारी के दौरान लापरवाही भारी पड़ सकती है. इसके अलावा मलेरिया की जांच भी लगातार बढ़ाई जा रही है. मलेरिया को लेकर भी अस्पतालों में दवाएं निःशुल्क दी जा रही है. 


मच्छरों को पनपने ना दें


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में इस बात का खास तौर पर उल्लेख किया गया है कि घरों के आसपास और छत पर मच्छरों को पनपने नहीं दिया जाना चाहिए. इसके अलावा कहीं पर भी पानी भरा हो तो उसे तुरंत निकाल देना चाहिए. इसके अतिरिक्त डीडीटी पाउडर और कीटनाशक दवाएं छीट कर साफ सफाई के माध्यम से डेंगू रोका जा सकता है.


MP News: नीमच में कार से 15 करोड़ रुपए का मादक पदार्थ जब्त, तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा