MP News: मध्य प्रदेश में लाउडस्पीकर पर रोक को लेकर क्या बोले डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला? संस्कृत और सनातन को लेकर दिया ये बयान
Bhopal Bulldozer Action: बीजेपी नेता पर कथित हमले के आरोपियों के घरों पर सरकार के आदेश पर बुलडोजर चलवा दिया गया. डिप्टी सीएम शुक्ला ने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
Deputy CM Rajendra Shukla Chitrakoot Visit: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में बंपर सीटों पर जीत दर्ज कर रिपीट सरकार बनाई है. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोहन यादव ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने और खुले में मांस के बिक्री पर पाबंदी लगा दी. प्रदेश में नई सरकार के पहला आदेश चर्चा का विषय बना हुआ है. इसको लेकर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश के चित्रकूट पहुंचे थे. धार्मिक स्थानों पर लाउडस्पीकर और खुले में मांस पर पाबंदी को लेकर राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि ये नियम पहले से ही लागू हैं. इनको कड़ाई पालन कराने की योजना है. लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध को लेकर उन्होंने कहा कि ये इसलिए है कि ध्वनि प्रदूषण समस्या बन जाती है कभी-कभी. खुले में मांस बेचने पर प्रतिबंध को लेर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि खुले में मांस बिकने से बुरा प्रभाव पड़ता है. नियम से पहले से लागू है और नियम कड़ाई से लागू हों, इसके लिए निर्देश दिये गए हैं.
'संस्कृत हमारे सनातन का मजबूत स्तंभ'
मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने चित्रकूट में गुरु महाराज युवराज स्वामी के द्वारा वैदिक एंव संस्कृत विद्यापीठ स्थापित किया जा रहा है. जिसमें 5वीं से लेकर 12वीं तक पढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि संस्कृत हमारे सनातन को मजबूत करने के लिए सबसे मजबूत स्तंभ है, इससे इसको और मजबूत मिलेगी. नए मंत्री परिषद में शामिल होकर इस विद्यापीठ का शुभारंभ करने के कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला है.
बुलडोजर कार्रवाई पर डिप्टी सीएम ने क्या कहा?
नई सरकार की गठन के बाद राजधानी भोपाल में तीन आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चला दिया गया. दरअसल, बीजेपी नेता देवेंद्र ठाकुर कथित हमले के आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चला दिया गया. इस कार्रवाई को लेकर जब मध्य प्रदेश के नवागत उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से पूछा गया कि क्या इस सरकार में भी बुलडोजर का कार्रवाई होगी, तो उन्होंने कहा कि जहां पर भी सरकार जमीन पर अतिक्रमण पाया जाएगा, उस इस प्रकार से कार्रवाई होती है.
ये भी पढ़ें:
MP: मध्य प्रदेश को मिला लगातार दूसरी बार टाइगर स्टेट का दर्जा, जानें बाघों की संख्या?