MP News:  खनिज चोरी के मामले में आए दिन मुरैना में अधिकारियों पर हमले और उनकी गाड़ियों को टक्कर मारने की घटनाएं आम होती जा रही हैं. गुरुवार को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया. विदिशा के डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी को खनिज चोरी कर भाग रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. सिविल लाइन थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. विदिशा के डिप्टी कलेक्टर विजेंद्र रावत हाई कोर्ट पेशी पर ग्वालियर गए थे. पेशी से लौटते समय चंबल संभाग आयुक्त के कार्यालय में पहुंचे. पूर्व में रावत चंबल संभाग आयुक्त के कार्यालय में ही पदस्थ थे.


यहां पर विभागीय जांच के संबंध में उन्हें आवश्यक कार्य था. जब वे अपना काम निपटा कर वाहन चालक गोपीलाल के साथ लौट रहे थे तो हाईवे पर गलतफहमी के चलते उनके वाहन को टक्कर मार दी गई. दरअसल ट्रैक्टर ट्राली में चोरी कर पत्थर ले जाए जा रहे थे.  जब डिप्टी कलेक्टर के वाहन को ट्रैक्टर ट्राली चालक ने देखा तो उसने सोचा कि खनिज चोरी का मामला नहीं बन जाए, इसी के चलते उसने वाहन को अनियंत्रित गति से दौड़ाते हो हुए एसडीएम के वाहन को टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. इस दुर्घटना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रकरण को जांच में लिया. विजेंद्र रावत ने बताया कि यह गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. हालांकि गोपीलाल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. दुर्घटना के बाद डिप्टी कलेक्टर विजेंद्र रावत फिर विदिशा के लिए रवाना हो गए.


आईपीएस अधिकारी नरेंद्र सिंह पर भी किया गया था जानलेवा हमला


पूर्व में आईपीएस अधिकारी नरेंद्र सिंह पर खनिज माफियाओं ने हमला कर उनकी जान ले ली थी. उनके वाहन को भी टक्कर मार दी गई थी, जिससे उनकी दुखद मौत हो गई थी. आईपीएस अधिकारी नरेंद्र सिंह उज्जैन से स्थानांतरित होकर मुरैना आए थे. यहां अवैध उत्खनन के खिलाफ उनके द्वारा अभियान चलाया गया था, जब खनिज माफिया का पीछा कर रहे थे, उसी दौरान उनके वाहन को टक्कर मार दी गई थी. इसके बाद भी लगातार खनिज माफियाओं द्वारा अपराधों को अंजाम दिया जाता रहा है. 


इसे भी पढ़ें :


UP News: नोएडा के नारी निकेतन में 14 दिनों में 4 महिलाओं की मौत से मचा हड़कंप, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश


Noida News: नोएडा में देह व्यापार के आरोप में पांच महिलाओं समेत 36 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार