Indore News: प्रदेश के डीजीपी (DGP) सुधीर कुमार सक्सेना (Sudhir Kkumar Saxena) आज इंदौर में पलासिया स्थित पुलिस कंट्रोल रूम  (Police Control Room) पहुंचे.  इंदौर में कमिश्नरी व्यवस्था लागू होने के बाद सुधीर सक्सेना का पहला दौरा था. बैठक में एडिशनल डीसीपी (Additional DCP) स्तर के अफसरों को भी बुलाया गया था. उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ अपराधों पर समीक्षा बैठक की. डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने पुलिस कंट्रोल रूम का दौरा कर निरीक्षण भी किया.


सरकार की प्राथमिकताओं को करने पर तारीफ


समीक्षा बैठक के बाद डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने बताया कि अपराध, कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत जानकारी लेते हुए समीक्षा की गयी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज के एजेंडों में माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई, महिला अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई सहित अन्य मुद्दे शामिल हैं. डीजीपी ने इंदौर पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी प्राथमिकताओं के लिए अच्छा काम कर रहे हैं.


Power Crisis: बिजली को लेकर MP में मच सकता है हाहाकार, पावर प्लांट में बचा सिर्फ साढ़े तीन दिन का कोयला


तीन दिवसीय प्रवास पर इंदौर पहुंचे डीजीपी


उन्होंने कहा कि बहुत सारे नवाचार इंदौर पुलिस ने किए हैं और काफी अच्छी सफलताएं अर्जित भी की है. डीजीपी ने बताया कि इसी तरह आने वाले समय में पारदर्शी, जुनून मुखी पुलिस प्रशासन इंदौर की जनता को उपलब्ध हो सकेगा. बता दें कि डीजीपी तीन दिवसीय इंदौर प्रवास पर हैं. इंदौर में डीजीपी के कई कार्यक्रम निर्धारित हैं. शहर के कुछ थानों में औचक निरीक्षण भी प्रस्तावित है. शहर के सभी थानों में चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. 


Raisen News: सर्राफा व्यापारी ने पत्नी और 2 बेटों को जहर देकर लगा ली फांसी, 3 की मौत, सुसाइड नोट हुआ बरामद