धनतेरस पर भोपाल के बाजारों में उमड़ी भीड़, पार्किंग व्यवस्था से खरीदारी के शुभ मुहुर्त तक पढ़ें पूरी डिटेल
MP News: भोपाल के प्रमुख बाजारों में भीड़ सामान्य से अधिक रहने के कारण पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है. बाजारों में वाहनों पर पाबंदी और पार्किंग व्यवस्था भी तय की गई है.
Madhya Pradesh News: पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत मंगलवार (29 अक्टूबर) से हो गई है. खरीदी के लिए आज (मंगलवार) का दिन शुभ माना जाता है. यही कारण है कि राजधानी भोपाल के सभी बाजारों में खरीदारों की जमकर भीड़ उमड़ रही है. धनतेरस के दिन बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है, यही कारण है कि बर्तन के दुकानों पर पैर रखने तक की जगह नहीं है.
हालांकि, बाजार में महंगाई का असर भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. बर्तन बाजार के अलावा सर्राफा और कपड़ा बाजार में भी ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ है. भोपाल के मुख्य बाजार न्यू मार्केट, बैरागढ़, चौक बाजार चौक, हबीबगंज मार्केट, सिटी मार्केट, बिट्टन मार्केट, सराफा बाजार सहित अन्य बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है.
क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त?
ज्योतिर्षाचार्यों के अनुसार खरीदी का शुभ मुहूर्त सुबह 9 से दोपहर 1.30 बजे तक, जबकि शाम को 7.25 बजे से रात 8.55 तक है. जबकि शाम को पूजा का मुहूर्त शाम 5.45 बजे से रात 8.15 बजे तक है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार आज धनतेरस पर भगवान धनवंतरि जयंती भी मनाते हैं. धनतेरस की रात में यमराज के लिए दीपक जलाने की परंपरा है. इस तिथि पर देवी लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है.
पुलिस ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था
दीपोत्सव के चलते राजधानी भोपाल में मंगलवार (29 अक्टूबर) से शुक्रवार (01 नवंबर) तक ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. दीपावली पर्व पर जुमेराती, चौक बाजार, न्यू मार्केट, 10 नंबर मार्केट, बैरागढ़ आदि प्रमुख बाजारों में आवागमन सामान्य से अधिक रहेगा, ऐसे में पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है. इस दौरान बाजारों में वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंधित रहेगा साथ ही पार्किंग व्यवस्था भी तय रहेगी.
ट्रैफिक प्लान के अनुसार 1 नवंबर तक जुमेराती, जनकपुरी, छोटे भैया चौराहा, घोड़ा नक्कास चौराहा, हनुमानगंज, आजाद मार्केट में यातायात का दबाव होने पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इधर करोंद की तरफ से आने वाले वाहन बाल विहार ग्राउंड में वाहन पार्क होंगे. भारत टॉकीज से आने वाले वाहन सेंट्रल लायब्रेरी मैदान में वाहन पार्क करेंगे. संगम टॉकीज से आने वाले वाहन सब्जी मंडी परिसर में पार्क होंगे. इधर सरस्वती प्रकाशन के पास मल्टीलेवल पार्किंग व सदर मंजिल के पास वाहन पार्क हो सकेंगे.
यहां प्रतिबंधित हैं वाहन
1. न्यू मार्केट में टीटी नगर थाना चौराहे के पास स्थिम मल्टी लेवल पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे.
2. यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर रंगमहल चौराहे से थाना चौराहे की ओर टीटी नगर तिराहे से थाना चौराहे की ओर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया है.
3. एमपी-एमपी नगर जोन-1 में स्थित मल्टी लेवल पार्किंग एवं अन्य पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे.
4. बैरागढ़-चंचल चौराहे के पास स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में अपने वाहन पार्क करेंगे.
5. नेशनल अस्पताल से 10 नंबर मार्केट वंदे मातरम् चौराहे की ओर वाहन प्रतिबंधित किया गया है.
यह भी पढ़ें: दिवाली के तीसरे दिन इच्छावर में लगेगा बाराखंबा मेला, मेले में बहेगी दूध की धारा