MP: मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार (Umang Singhar) के खिलाफ धार पुलिस ने घरेलू हिंसा और दुष्कर्म जैसी घटना की शिकायत पर केस दर्ज किया है. कांग्रेस की कमलनाथ (Kamal Nath) सरकार के समय में मंत्री रहे उमंग सिंघार धार जिले की गंधवानी विधानसभा से विधायक हैं, जिनपर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, मानसिक प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे हैं.  


जानकारी के अनुसार, 38 वर्षीय पीड़िता महिला द्वारा शिकायत में बताया गया है कि उसकी मुलाकात विधायक उमंग सिंघार से एक पब्लिक कार्यक्रम में हुई थी. इसके बाद दोनों की जान पहचान बढ़ी. आरोप है कि बाद में शादी का झांसा देकर उन्होंने भोपाल स्थित अपने निवास पर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता ने बताया कि बाद में वो शादी करने में आनाकानी करने लगे, लेकिन जब महिला द्वारा कार्रवाई करने की बात कही गई तो उन्होंने 16 अप्रैल 2022 को भोपाल के अपने निवास पर उससे शादी की.


महिला को दी मानसिक प्रताड़ना
पीड़िता ने बताया कि शादी के दो महीने बाद ही उनके बर्ताव में बदलाव आ गया. वो उसको मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि विधायक ने उसकी इच्छा के खिलाफ कई बार रेप किया. इतना ही नहीं, उन्होंने अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल कर अन नेचुरल सेक्स तक किया. इसके साथ-साथ महिला को कई बार जान से मारने की धमकी तक दी. जिसके बाद वो  धार वाले मकान में रहने लगी, लेकिन उन्होंने वहां आकर भी महिला को लगातार प्रताड़ित किया. इतना ही नहीं उन्होंने घर में काम करने वाली महिला को लेकर उसके खिलाफ झूठा केस भी दर्ज कराया. पीडिता ने बताया कि लगातार उसपर दबाव बनाया गया की वो मुंह अपना बंद रखे, लेकिन उसने अपने माता पिता और सामाजिक प्रतिष्ठा को देखते हुए 4 महीनें बाद हिम्मत जुटा कर पुलिस की शरण ली है.


पुलिस ने किया मामला दर्ज
वहीं धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह के अनुसार 20 नवंबर को थाना नौगांव में विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म सहित अप्राकृतिक कृत्य की धारा 294,323,376 (2) एन, 377, 498 ए सहित 506 की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल धार पुलिस द्वारा विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की बात की गई है. अब देखना होगा की क्या धार पुलिस विधायक की गिरफ्तारी कर कब उनको सलाखों के पीछे डालती है.


Singrauli News: सिंगरौली में जमीन विवाद पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत, कई घायल