मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) की ग्वालियर सेंट्रल जेल (Central Jail) में बंद एनएसयूआई नेता से मुलाकात का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जेल अधीक्षक द्वारा अपने चेम्बर में उनकी मुलाकात कराने की फ़ोटो वायरल होते ही सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है. सरकार ने ग्वालियर सेंट्रल जेल के अधीक्षक मनोज कुमार साहू को निलंबित कर दिया है.


राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर नियम-कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए जेल अधीक्षक के निलंबन की जानकारी दी है. घटना के मद्देनजर राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा है.



उन्होंने ट्वीट किया कि जेल के अंदर की तस्वीर वायरल करना बताता है कि कानूनी नियम-प्रक्रियाओं के प्रति उनकी क्या धारणा है? इस मामले में ग्वालियर जेल के सुपरिटेंडेंट मनोज कुमार साहू को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित करने का निर्णय लिया गया है.


Madhya Pradesh News: PDS की शिकायतों पर शिवराज सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब निजी एजेंसी मारेगी छापा


वहीं खरगोन हिंसा की घटना का जिक्र करते हुए राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस का असली चेहरा उजागर होता है.



दो माह पहले हुए ग्वालियर में एक आंदोलन के सिलसिले में एनएसयूआई नेता शिवराज यादव सेंट्रल जेल में बंद हैं.आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री के पुतले की छीना-झपटी में एक पुलिसकर्मी के झुलस जाने की घटना हुई थी. इस मामले में एनएसयूआई नेता शिवराज यादव सहित कुछ लोग जेल भेजे गए थे.


पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सोमवार को सेंट्रल जेल गए थे और वहां अधीक्षक के कमरे में शिवराज यादव से मुलाकात की थी. इस मुलाकात का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के राजनीतिक और प्रशासनिक हल्के में भूचाल मच गया.


इसे भी पढ़ें:


MP News: छात्रवृत्ति घोटाले के दोषी कॉलेजों से अब तक कितनी रिकवरी की है? कोर्ट ने सरकार से पूछा सवाल