MP News: दिग्विजय सिंह बोले- भारत जोड़ो यात्रा की वजह से मोहन भागवत को जाना पड़ा मदरसा-मस्जिद
दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को दो हफ्ते भी नहीं हुए और इसका प्रभाव पड़ने लगा है. मोहन भागवत को मदरसा और मस्जिद जाना पड़ा रहा है.
![MP News: दिग्विजय सिंह बोले- भारत जोड़ो यात्रा की वजह से मोहन भागवत को जाना पड़ा मदरसा-मस्जिद MP Digvijay Singh said Mohan Bhagwat visit Madrasa Masjid due to Bharat Jodo Yatra ANN MP News: दिग्विजय सिंह बोले- भारत जोड़ो यात्रा की वजह से मोहन भागवत को जाना पड़ा मदरसा-मस्जिद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/23/6468ffb4e795d82b7363211342bdc2f41663927384823489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के दिल्ली प्रवास के दौरान मुस्लिम धर्मगुरुओं से हुई मुलाकात को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा का ही परिणाम है, जो आरएसएस प्रमुख को मदरसा और मस्जिद जाना पड़ रहा है.
मैं इसकी तारीफ करता हूं- दिग्विजय सिंह
जबलपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को दो हफ्ते भी नहीं हुए और इसका प्रभाव पड़ने लगा है. मोहन भागवत को मदरसा और मस्जिद जाना पड़ा रहा है. उन्होंने कहा, "मैं इसकी तारीफ करता हूं और अपेक्षा करता हूं कि यह बात आरएसएस के नीचे के लोगों में भी जानी चाहिए."
इमाम ने दबाव में कहा 'राष्ट्रपिता'- दिग्विजय
राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा आरएसएस के लोग मुस्लिम भाइयों से मिलें. कहीं ना कहीं आरएसएस प्रमुख का हृदय परिवर्तन हो रहा है. यह अच्छी बात है. दिल्ली के इमाम द्वारा मोहन भागवत को 'राष्ट्रपिता' कहे जाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने दबाव में यह कहा होगा.
'हमारी विचारधारा की लड़ाई'
कांग्रेस नेता ने कहा कि आरएसएस हमेशा मुसलमानों के लिए दुष्प्रचार करते आ रही है कि मुसलमान अल्पसंख्यक से बहुसंख्यक हो जाएंगे, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. बीजेपी आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा की लड़ाई है, हम चाहते हैं कि भारत को जोड़ा जाए लेकिन वह चाहते हैं कि भारत को 'तोड़ा' जाए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)