MP News: बेरोजगार महापंचायत में पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, बोले- रोजगार 'मंदिर-मस्जिद' से नहीं मिलते
Madhya Pradesh News: इंदौर में नेशनल एजुकेटेड यूनियन द्वारा बेरोजगार महापंचायत की गई. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह शामिल हुए.
Indore News: इंदौर में नेशनल एजुकेटेड यूनियन द्वारा बेरोजगार महापंचायत की गई. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath), कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) और दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) शामिल हुए. दरअसल नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन द्वारा राहुल गांधी से अपनी बेरोजगार महापंचायत में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था जिसे राहुल गांधी द्वारा सहमति भी दी गई थी. इसके लिए नेशनल एजुकेटेड यूनियन द्वारा पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे, लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से राहुल गांधी इस महापंचायत में शामिल नहीं हो सके.
वहीं बेरोजगार महापंचायत में शामिल होने आए पूर्व मुखमंत्री दिग्विजय सिंह ने बेरोजगार युवाओं से कहा कि आप हमें अपने सवाल दीजिए. साथ ही उन्होंने कहा कि हम आपके सवालों के जावब देंगे और राहुल गांधी के पास आपके सवाल भी पहुंचा देंगे जो अपनी सभा के समय आपके सवालों के जवाब देंगे.
कमलनाथ ने क्या कहा?
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने भाषण में कहा कि 15 महीने में कांग्रेस की सरकार गिराई गई. उन्होंने कहा कि हमने अपनी नियत और नीति का परिचय दिया आप सब के मत का सौदा किया गया. वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि रोजगार मंदिर-मस्जिद से नहीं मिलते. हमारी सरकार ने पीएससी व्यापम की बात की थी. मध्य प्रदेश में रोजगार लगते कम हैं उससे ज्यादा बंद हो जाते है. बड़े-बड़े उद्योग जिसको केरला, तमिलनाडु में अपना समान बेचना है वह मध्य प्रदेश नहीं आता वह हरियाणा और पंजाब में अपना उद्योग लगाता है. क्योंकि मध्य प्रदेश महिलाओं पर अत्याचार मामले में नंबर वन पर है. इस देश का प्रयास किया था कि मध्य प्रदेश की पहचान बने.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार के पास क्या बचा है? वहीं 09 महीने बाद प्रदेश में चुनाव हैं उसके बाद आप ही को सरकार तय करना है. उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि नौजवानों को व्यवसाय का मौका दें. वहीं कमलनाथ ने कहा की आज हमें अपना भविष्य सुरक्षित रखना है. उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा कि आप कांग्रेस का साथ दीजिये और ना ही कमलनाथ का साथ दीजिये बस सच्चाई का साथ दीजिये.