MP News: 'प्रशासनिक अत्याचार प्रतिरोध समिति' की पहली बैठक राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभाकक्ष में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राजनैतिक दुश्मनी निकाल रही है. उन्होंने सरकार की कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता जरा भी भयभीत नहीं होगा. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ लगातार बदले की भावना से दर्ज किये जा रहे झूठे प्रकरणों पर समिति बनाई गई है. प्रशासनिक अत्याचार प्रतिरोध समिति बनाने का निर्देश पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिया था.
दिग्विजय सिंह का शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप
दिग्विजय सिंह के मुताबिक प्रदेश से लेकर तहसील स्तर तक कांग्रेस कार्यकर्ता को सिविल, रेवेन्यू और आपराधिक मामलों में फंसाकर जलील किया जा रहा है. आरोप है कि एक कांग्रेस कार्यकर्ता को जेल में सीवेज का पानी तक पिलाया गया. ऐसे हालात में समूची कांग्रेस कार्यकर्ता की लड़ाई लड़ेगी. कार्यकर्ताओं को वैधानिक संरक्षण दिया जायेगा. तहसील स्तर से लेकर जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर उच्च न्यायालयों में भी वरिष्ठ अधिवक्ताओं का इंसाफ दिलाने के लिए सहयोग लिया जायेगा. दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि निष्पक्षता का संकल्प उठानेवाले लोग आज भारतीय संविधान, न्याय और कानून के खिलाफ एकजुट होकर अन्यायपूर्ण कार्यों में प्रशासनिक अधिकारियों का भी सहयोग ले रहे हैं.
MP News: जबलपुर से इन शहरों के लिए सीधी फ्लाइट की मांग, केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मिले MP राकेश सिंह
कार्यकर्ताओं के खिलाफ सबसे ज्यादा मामले दतिया में
दिग्विजय सिंह ने बताया कि अब तक समिति के सामने 50 से अधिक मामले अकेले दतिया जिले से आए हैं. दतिया में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गये हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सबसे ज्यादा निशाना बना रहे हैं. सब शिकायतों को इकट्ठा कर कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलेगा. बैठक में दिग्विजय सिंह ने प्रदेश भर के कांग्रेसजनों से आग्रह किया है कि अपने साथ हो रहे हर उत्पीड़न की जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी को उपलब्ध करायें. इसके लिए जेपी धनोपिया को अधिकृत किया गया है. बैठक में तय हुआ कि समन्वय समिति के सभी सदस्य संभागवार और जिलों में इस विषय पर पत्रकार वार्ताएं आयोजित कर अत्याचारों का प्रतिरोध करेंगे.
Indore Auto Expo 2022: इंदौर में ऑटो एक्सपो का हुआ आगाज, महंगी गाड़ियों का ले सकते हैं टेस्ट ड्राइव