MP News: इन्दौर दो दिवसीय प्रवास पर आए राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर जमकर वार किया है. वहीं रायसेन शिव मंदिर को लेकर दिग्विजय सिंह ने उमा भारती से सहमति जताई है. दरअसल इन्दौर में गुरुवार को कांग्रेस के द्वारा एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात की.
शराबबंदी पर दिया बयान
इस दौरान उन्होंने शराब बंदी को लेकर कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था तो शराब को लेकर एक नीति बनाई थी कि जिस मोहल्ले में 50 फीसदी महिलाएं यदि यह तय कर लें कि यहां से दुकान हटना चाहिए और दस्तखत करके दें दे तो सरकार को दुकान हटाना आवश्यक होगा. ये हमने बनाई थी जो आज भी यथावत कायम है. वहीं उन्होंने ने कहा कि शराबबंदी जहां जहां हुई है वहां ज्यादा सफल नहीं हुई है. गुजरात में शराबबंदी पुरानी है लेकिन वहां पर आसानी से शराब मिल जाती है. जो ब्रांड चाहोगे वह मिल जाएगा. इसमें सिर्फ अधिकारी, कर्मचारी, पुलिसवालों और कुछ नेताओं का लाभ होता है. यही हाल बिहार में है. शराबबंदी ज्यादा सफल नहीं रही है. महिलाओं अगर विरोध कर रहीं हैं तो शराब की दुकानों को वहां से हटाना चाहीए.
उमा भारती से जताई सहमति
वहीं दिग्विजय सिंह ने रायसेन के शिव मंदिर को खोलने पर उमा भारती का साथ दिया. उन्होंने कहा कि जहां तक रायसेन का मंदिर खोलने की बात है में उनसे सहमत हूं. वहां के मंदिर द्वार खुलने चाहिए और साथ ही मंदिर का जीर्णोद्धार भी होना चाहिए. इसे राज्य सरकार को कराना चाहिए.
नरोत्तम मिश्रा पर साधा निशाना
खरगोन की घटना को लेकर दिग्विजय के खिलाफ हो रही शिकायतों को लेकर उन्होंने कहा की बीजेपी को जितनी शिकायतें करनी है वह करे. मैं भाईचारे की बात करता रहूंगा. उन्हें केस दर्ज करना है, जुर्म कायम करना है कर ले मैं सत्य, अहिंसा, भाईचारा, सद्भावना की बात करता रहूंगा. दिग्विजय सिंह ने एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधते हुए बोले कि मैं उनके किसी भी बात पर टिप्पणी नहीं करता हूं क्योंकि वह बकवास करते हैं.
ये भी पढ़ें-
MP News: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया ऐसा वीडियो, अब हमलावर हो गई कांग्रेस