Bhopal Divorce Invitation: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में भाई वेलफेयर सोसायटी (Bhai Welfare Society) अजीबोगरीब आयोजन के लिए इन दिनों सुर्खियों में है. दरअसल भाई वेलफेयर सोसायटी तलाकशुदा पतियों के लिए 18 सितंबर को भोपाल में विवाह विच्छेद समारोह मनाएगी. वैसे तो इस प्रकार के कार्यक्रमों के बारे में पहले महानगरों और विदेशों में सुनने में आता था, लेकिन अब भोपाल में भी विवाह विच्छेद समारोह के नाम पर बाकायदा उत्सव मनाने की तैयारी भाई वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से की जा रही है.

 

इस आयोजन में केवल वही तलाकशुदा पति शामिल हो सकते हैं, जिन्हें कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद अपने विवाह तोड़ने का अधिकार कोर्ट से प्राप्त हो गया है या जो पुरुष लंबी प्रताड़ना की लड़ाई के बाद अदालत से तलाक का केस जीते हैं. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल में होने वाला यह अजीबोगरीब आयोजन भाई वेलफेयर सोसाइटी की ओर से एक रिसोर्ट में आयोजित किया जा रहा है, जिसके लिए बकायदा इनविटेशन कार्ड छपवा कर लोगों को आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम का आमंत्रण कार्ड भी एक अजीबोगरीब आकर्षण प्रस्तुत करता है, जिसमें जयमाला विसर्जन, सद्बुद्धि शुद्धिकरण यज्ञ, बारात निर्गमन, जेंट्स संगीत जैसे कार्यक्रमों को शामिल किया गया है.

 


 

भाई वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष ने बताया विवाह विच्छेद समारोह का उद्देश्य

 

वहीं सात फेरों के विपरीत मानव सम्मान में काम करने के लिए सात कदम और सात प्रतिज्ञा जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. यह आयोजन अपने आप में कितना सकारात्मक या नकारात्मक है? यह तो आयोजक और उससे जुड़े लोग ही जानते हैं, लेकिन राजधानी भोपाल में अब तक का यह पहला ऐसा आयोजन होने जा रहा है. इस संबंध में जब मीडिया ने भाई वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जेकी अहमद से बात की तो उन्होंने बताया कि कई पुरुष ऐसे हैं, जो अपनी पुरानी जिंदगी की वजह से मानसिक और शारीरिक तनाव के दौर से गुजर रहे हैं. उन्हें अपनी पुरानी जिंदगी से बाहर निकालने के लिए हम इस प्रकार का आयोजन कर रहे हैं.

 

बांटी जाएगी विवाह विच्छेद की डिग्री

 

उन्होंने कहा कि तलाक के कारण उनके जीवन में तनाव भर गया है. हम उसे बाहर निकाल कर एक नई जिंदगी जीने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं. साथ ही साथ उन्होंने मीडिया को यह भी बताया कि हम मानसिक रूप से तनाव झेल रहे ऐसे पतियों को हेल्पलाइन की मदद से भी मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं और करते रहेंगे. कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा विवाह विच्छेद की डिग्री भी वितरण की जाएगी. उन लोगों को फिर से एक नई जिंदगी की शुरुआत करने की प्रेरणा दी जाएगी.