MP News: अमिताभ बच्चन के बाद दिव्यांग का पीएम मोदी से मिलने का सपना साकार, भेंट की पैरों से बनाई हुई तस्वीर
अमिताभ बच्चन के बाद दिव्यांग चित्रकार का अब पीएम मोदी से मिलने का सपना भी साकार हो गया है. खरगोन के दिव्यांग आयुष से 15 मिनट की मुलाकात को पीएम मोदी ने अविस्मरणीय बताया.
MP News: खरगोन जिले के दिव्यांग चित्रकार आयुष कुंडल ने गुरूवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दिव्यांग आयुष ने अपने पैरों से बनाई स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पीएम मोदी को भेंट की. इस अवसर पर पीएम मोदी ने आयुष के ट्विटर हैंडल को फॉलो करते हुए यूट्यूब चैनल के लिंक को भी शेयर किया. गौरतलब है कि बडवाह निवासी दिव्यांग आयुष की चित्रकारी ने लोगों को प्रभावित कर रखा है. मां ने बताया कि आयुष्य का सपना पीएम मोदी से मुलाकात का था.
दिव्यांग चित्रकार के पीएम मोदी हुए मुरीद
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने आयुष से कहा कि आपकी पेंटिंग में महारत और भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार देना हर किसी को प्रेरित करने वाला है. मां के मुताबिक आयुष्य से मुलाकात को पीएम ने अविस्मरणीय बताया. सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के सहयोग से 15 मिनट की मुलाकात में आयुष ने अपने सपनों पर भी पीएम के सामने बात रखी. दिव्यांग आयुष सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से पीड़ित है. पैरों से पेटिंग बनाने वाले आयुष का हर कोई कायल हो जाता है.
Indore Crime News: खेत में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस ने जताई ये आशंका
अमिताभ बच्चन भी हो चुके हैं प्रभावित
दिव्यांग आयुष के दो सपने थे- एक सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और दूसरा पीएम मोदी से मुलाकात करना. दोनों सपने अब पूरे हो गये हैं. करीब डेढ साल पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर आयुष की पेटिंग देखकर काफी प्रभावित हुए थे और मुंबई में अपने बंगले जलसा पर बुलाकर मुलाकात की थी. इस दौरान महानायक अमिताभ बच्चन ने दिव्यांग आयुष की बनाई सभी पेटिंग को 50 हजार में खरीद लिया था.
Cheating Case: इंदौर की कंपनी के नाम पर अमेरिकी कंपनी से 78 लाख की ठगी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा