MP Diwali Puja 2024: मध्य प्रदेश में कब मनाई जाएगी दिवाली? यहां जानिए लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त
MP Diwali Puja 2024: पुराणों के अनुसार दिवाली की पूजा के लिए प्रदोष काल मुहूर्त सबसे शुभ माना जाता है. हालांकि, चौघड़िया देखकर भी लक्ष्मी-गणेश की पूजा कर सकते हैं
MP Diwali Puja 2024: देशभर में प्रकाश पर्व दीपावली की तैयारियां पूरे उत्साह के साथ की जा रही है. इस बार दिवाली की तारीख को लेकर देशभर में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को दिवाली मनाई जाती है. ऐसे में कुछ लोगों का मानना है कि इस बार 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी, जबकि कुछ लोग 1 नवंबर को दीवाली मनाने की बात कर रहे हैं.
देशभर के विद्वान और ज्योतिषाचार्य ने दीपावली पर्व के निर्धारित तिथि को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं. उन्होंने पंचांग के मुताबिक, दीवाली की तारीख भी बताई है. ऐसे में ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में दीपावली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी. पुराणों के अनुसार दिवाली की पूजा के लिए प्रदोष काल मुहूर्त सबसे शुभ माना जाता है. हालांकि, चौघड़िया देखकर भी लक्ष्मी-गणेश की पूजा कर सकते हैं.
दिवाली लक्ष्मी पूजा मुहूर्त
31 अक्टूबर को दिवाली पूजन का शुभ (उत्तम) समय शाम 4 बजकर 13 मिनट से 5 बजकर 35 मिनट तक है. जबकि अमृत (सर्वोत्तम) समय शाम 5 बजकर 36 मिनट से 7 बजकर 14 मिनट तक है. वहीं चर (सामान्य) समय 7 बजकर 14 मिनट से 8 बजकर 51 मिनट तक है.
दिवाली पूजा सामग्री
दिवाली की रात लक्ष्मी पूजन के लिए एक लकड़ी की चौकी, गंगा जल, पंचामृत, फूल, फल, एक लाल कपड़ा, एक लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, लौ, माचिस, घी, कपूर, गेहूं, दूर्वा, कुमकुम, हल्दी की गांठ, रोली, सुपारी, पान, लौंग, अगरबत्ती, धूपबत्ती, दीपक, जनेऊ, खील बताशे, चांदी के सिक्के के अलावा भी कुछ ऐसी चीजें ऐसी है, जिन्हें शामिल करने से व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा साल भर बनी रहते हैं.
बता दें दिवाली में देवी लक्ष्मी को आकर्षित करने के लिए पूजा-पाठ के साथ ही घर के बाहर रंगोली बनाना, गौमूत्र का छिड़काव करना, पूजा में पीले चावल चढ़ाना जैसे अन्य परंपराओं का पालन भी किया जाता है.