MP Transport Department: मध्य प्रदेश का परिवहन विभाग इन दिनों स्टेशनरी की कमी से जूझ रहा है. हालात यह बन गए हैं कि जो लोग कार और दो पहिया वाहन खरीद रहे हैं, उन्हें रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं मिल पा रहा है. बताया जाता है कि जबलपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के कार्ड बनाने के लिए कार्ड ही नहीं है.


विडंबना यह है कि जबलपुर में कार्ड के लिए तीन हजार से ज्यादा वाहन मालिक वेटिंग में हैं और फाइनेंस करने वाले भी भटक रहे हैं. कार हो या दो पहिया वाहन लोग खरीदने के साथ परेशानी में पड़ रहे हैं. क्योंकि परिवहन विभाग उनको समय पर रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं उपलब्ध करा पा रहा है, जिसके चलते उनको परिवहन विभाग के दफ्तर के कई चक्कर काटने पड़ रहे हैं.


पूरे प्रदेश के परिवहन विभाग की हालत एक जैसी


बता दें कि ये हालात केवल जबलपुर में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के परिवहन विभाग के दफ्तरों में बने हुए है, जिसका सीधा खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. स्टेशनरी की कमी की वजह से वाहन खरीदने वालों को दो तरफा मार झेलनी पड़ रही है. परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी यह जरूर मानते हैं कि परिवहन विभाग में स्टेशनरी की कमी है जिसको लेकर वह पत्राचार लगातार कर रहे हैं जल्दी ही आपूर्ति कर ली जाएगी. जिला परिवहन अधिकारी जितेंद्र रघुवंशी का कहना है कि जल्द ही यह तकलीफ दूर हो जाएगी. यह सही है कि आम लोग परेशान हो रहे हैं लेकिन यह ध्यान रखा जा रहा है कि इसकी वजह से किसी को तकलीफ ना हो.


बता दें कि दो पहिया वाहने को लेकर हाल ही में हाई कोर्ट ने एक निर्देश दिया था. जिसमें कहा गया था कि दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के नियम का सरकार को हर हाल में पालन करवाना होगा. हाईकोर्ट ने साफ कहा था कि सरकार अपनी योजना को एक्शन में तब्दील करे.


Bharat Jodo Yatra: बुरहानपुर में राहुल गांधी का साथ देंगी प्रियंका गांधी, कमलनाथ बोले- यात्रा का हर दिन होगा नया