Bhind News: भिंड की बेटी और पेरा केनो कयाकिंग खिलाड़ी पूजा ओझा ने जिले का नाम एक बार फिर फक्र से ऊंचा कर दिया. भारतीय सामाजिक न्याय मंत्रालय की ओर से पूजा को नेशनल इंडिविजुअल अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित करने के लिए चुना गया. यह अवार्ड अगले महीने उन्हें खुद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के हाथों दिया जाएगा. भिंड की दिव्यांग खिलाड़ी जिन्होंने वाटर स्पोर्ट्स में विश्व पटल पर दो बार भारत को मेडल दिलाकर देश का नाम ऊंचा किया उनकी इसी लगन की सराहना अब भारत सरकार करने जा रही है. 


राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित


भारतीय सामाजिक न्याय मंत्रालय की ओर से सामाजिक न्याय विभाग द्वारा राष्ट्रीय व्यक्तिगत उपलब्धि अवार्ड उन दिव्यांग विशेष विभूति को दिए जा रहे हैं जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, आर्ट एंड कल्चर, पर्यावरण और विशेष रचनात्मक सामाजिक गतिविधियों के क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हों. इस साल खेल के क्षेत्र में पूजा ओझा को इस अवार्ड के लिए चुना गया जो अगले महीने 3 दिसंबर को आयोजित होने वाले अवार्ड सेरेमोनी में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों दिया दिया जाएगा. 


वही अपनी इस उपलब्धि के लिए मिलने जा रहे सम्मान को लेकर पूजा ओझा ने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया. उनका कहना है कि देश की राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिलना किसी सपने से कम नहीं है. वो इसका श्रेय अपनी माता मुन्नी देवी और पिता महेश ओझा को देती हैं जिन्होंने माध्यम परिवार के बिगड़े आर्थिक हालातों के बावजूद हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. पूजा ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने में उनकी फेडरेशन IKCA और कोच का स्पोर्ट था जिन्होंने उन पर भरोसा जताया और प्रशिक्षण के जरिए अच्छा प्रदर्शन करने की राह दिखाई. वे आगे भी देश के लिए खेल कर भारत का परचम विश्व में लहराना चाहती हैं.  


मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया


खेल प्रशिक्षक राधे गोपाल यादव के अनुसार इस वर्ष इस अवार्ड के लिए देश भर से 1 लाख 92 हजार रजिस्ट्रेशन हुए थे जिसमें खेल क्षेत्र के लिए 2600 खिलाड़ियों में पूजा ओझा को चुना गया. पूजा खेल क्षेत्र में यह अवार्ड पाने वाली पहली दिव्यांग महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्ष 2017 में वॉटरस्पोर्ट्स के केनो कयाकिंग खेल में शुरुआत की थी. पूजा अब तक 5 बार नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं. वहीं एशियन पेरा चैंपियनशिप में भी उन्होंने सिल्वर मेडल जीत कर भारत का मान बढ़ाया.


हाल ही में पूजा इसी वर्ष कनाडा के हेलीफैक्स में 3 से 7 अगस्त तक आयोजित हुई ICF स्प्रिंट पैरा केनो वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारत की पहली दिव्यांग खिलाड़ी बन चुकी हैं. पूजा वर्तमान में केनो फेडरेशन इंडियन कयाकिंग एंड केनो एसोसिएशन (IKCA) की ओर से नेशनल और इंटरनेशनल इवेंट्स में भारत के लिए हिस्सा लेती हैं.


Watch: हैरान कर देगी ये कला: सिंगरौली का अनोखा स्कूल, जहां दोनों हाथ से लिखते हैं बच्चे, पांच भाषाओं का है ज्ञान