Bhopal News: भोपाल के शाहपुरा में स्वर्ण जयंती पार्क के पीछे अल्टीमेट हाइट्स के पास सोमवार रात को नशे में धुत एक युवती ने जमकर हंगामा किया. युवती जींस-टीशर्ट पहने हुई थी. उसकी दाएं आंख के ऊपर चोट थी, जिसमें से हल्का खून निकल रहा था. वह राहगीरों पर छेड़छाड़ के आरोप लगाती रही. युवती ने मौके पर पहुंची पुलिस को धमकाते हुए खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और उनकी पोल खोलने की धमकी दी.
हालात ऐसी थी कि वह अपना नाम और पता बताने की स्थिति में नहीं थी. अंत में कंट्रोल रुम को सूचित कर महिला पुलिस अधिकारी को बुलाया गया. बाद में पुलिस ने गोरवी संस्थान भेजा, जहां से सुबह उसे घर भेजा गया.
युवती ने छेड़छाड़ का लगाया आरोप
सोमवार रात 12 बजे के करीब अल्टीमेट हाइट्स के पास एक युवक - युवती सड़क पर बात कर रहे थे. युवती के हालत खराब लग रही थी, उससे खड़े होते नहीं बन रहा था. यह सब वहां खड़े कुछ लोग देख रहे थे. तभी वहां से गुजरे एक मीडियाकर्मी ने लोगों को देखकर गाड़ी रोकी तो युवती से बात कर रहा युवक उसका परिचित निकला. इस दौरान मीडियाकर्मी को देखते ही युवती ने उस पर ही छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया.
खुद को बताया सीबीआई अधिकारी
मीडियाकर्मी ने उसे समझाने की कोशिश की तो वह भड़कने लगी. तभी एक एक्टिवा पर दो युवक वहां आकर रुके तो युवती ने उनकी तरफ इशारा करते हुए उन पर भी आरोप लगाने शुरू कर दिए. स्थिति बिगड़ती देख डायल-100 को कॉल किया गया तो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखकर भी युवती भड़क गई और बोली कि आ गए, तुम्हारा ही इंतजार था. तुम सबके वीडियो बना रखे हैं. सीबीआई की अधिकारी हूं, तुम्हारी पोल खोलने आईं हूं. जब युवती पुलिसकर्मियों के काबू में नहीं आई तो नाइट ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस अधिकारी को मौके पर बुलाने कंट्रोल रूम किया गया.
शाहपुरा टीआई अवधेश सिंह भदौरिया का कहना है कि युवती कोहेफिजा क्षेत्र की रहने वाली है. सुबह उसे परिजनों के सुपुर्द किया गया है. पुलिस मामलें की जांच कर रही है.
यह भी पढ़े : सरकार ने निरस्त किया IPS पुरुषोत्तम शर्मा का VRS एप्लिकेशन, इस सीट से चुनाव लड़ने की है चर्चा