Indore Looteri Dulhan: इंदौर पुलिस को लुटेरी दुल्हन की तलाश है. मामला क्राइम ब्रांच के पास पहुंच गया है. महिला पर दुल्हन बनकर 13 महीने में 30 लाख से ज्यादा की ठगी का आरोप है. 3 राज्यों में शादी कर दुल्हन ने दूल्हे को लूट लिया. शादी के बाद पहले पति को इंदौर में घरजमाई बनाकर रखा. दूसरे से शॉपिंग और तीसरे पति से इलाज के नाम पर लाखों रुपये ले लिए. रुपये मिलने के बाद पत्नी फिर कभी नहीं लौटी.


एक से शादी का रिश्ता कराने पर दलालों के जरिए रुपये ठग लिये. तीन पतियों के अलावा दुल्हन का एक बॉयफ्रेंड भी है. महिला की हरकत का खुलासा बॉयफ्रेंड ने किया. बॉयफ्रेंड से फोन पर लंबी-लंबी बातें लुटेरी दुल्हन करती थी. पति को बॉयफ्रेंड से बात करने पर शक हुआ. उसने छानबीन की तो पता चला कि पत्नी अपने बॉयफ्रेंड से बातचीत करती है. पति हकीकत जानने के लिए बॉयफ्रेंड तक पहुंचा. बॉयफ्रेंड से लुटेरी दुल्हन की करतूत सुनकर पति के पैरों तले जमीन खिसक गयी.


लुटेरी दुल्हन ने 13 महीने में 3 राज्यों में की शादी 


बॉयफ्रेंड ने पहले पति को बताया कि उसने शादी करके तुम्हें ठगा है. तुमसे रुपये लेने के बाद मुंबई में उसने दूसरी शादी कर ली है. पीड़ित पति क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा. उसने लुटेरी दुल्हन के जरिये ठगी की शिकायत की. पीड़ित ने बताया कि शादी के बाद पत्नी से दांपत्य सुख भी नहीं मिला. शादी के नाम पर पत्नी ने लाखों की चपत लगायी है.


उसने बताया कि पत्नी ने दो और शादियां कर ली है. पीड़ित ने पुलिस को शादी के सबूत और दस्तावेज दिखाये. इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि फरियादी का बयान ले लिया गया है. लुटेरी दुल्हन और उसके साथियों की तलाश की जा रही है. 


ये भी पढ़ें-


Watch: शिकायतों की पूंछ बनाई, अजगर की तरह रेंगते हुए पहुंचा फरियादी, भ्रष्टाचार के पेश किए सबूत