MP News: अग्निवीर भर्ती में फर्जीवाड़े का खुलासा, युवक ने अपनी जगह अपने दोस्त को दौड़ाया, ऐसे हुआ पर्दाफाश
Jabalpur News: आरोपी अभिषेक भदौरिया मुरैना का निवासी है, जानकारी के मुताबिक अभिषेक ने फिजिकल टेस्ट के सभी चरण पास कर लिये थे, लेकिन दौड़ में अपने दोस्त मोहित तोमर को दौड़ा दिया.
Jabalpur News: अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment) के दौरान एक आवेदक द्वारा खुद की जगह अपने दोस्त से दौड़ लगवाने का मामला पकड़ में आया है. जबलपुर (Jabalpur) के जीआरसी सेंटर में आर्मी भर्ती में शामिल होने आये एक युवक ने फर्जीवाड़ा करते हुए अपनी जगह अपने दोस्त को दौड़ लगवा दी. जब चयनित युवक को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया तब जाकर इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. इस मामले में गोरखपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
गोरखपुर थाने के अनुसार जीआरसी सेंटर के आर्मी भर्ती क्लर्क सोमवीर शेखावत ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई कि अग्निवीर भर्ती में पोरसा थाना मुरैना निवासी 22 वर्षीय अभिषेक भदौरिया ने सेना में भर्ती के लिए दस्तावेज जमा किए थे. अभिषेक फिजिकल टेस्ट के विभिन्न इवेंट में पास हुआ था, जिसके बाद उसकी रन स्लिप तैयार की गई थी. रन स्लिप में भागने वाले का फोटो चस्पा कर हस्ताक्षर एवं भर्ती कमेटी के हस्ताक्षर करवाकर रन स्लिप रिकॉर्ड में रखी गई थी.
इसके बाद प्रक्रिया में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल कराने एवं डॉक्यूमेंट चैक कराने के लिये जीआरसी सेंटर जबलपुर बुलाया गया था. रन स्लिप में लिखे नाम के आधार पर अभिषेक को उपस्थित होना था, जैसे ही अभिषेक उपस्थित हुआ रन स्लिप में लगी फोटो से उसका चेहरा मेल नहीं खाया. इसके बाद जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह तोते की तरह बोलने लगा. उसने कहा कि रन स्लिप पर लगी फोटो उसके दोस्त मोहित तोमर की है. उसने कहा कि उसने अपनी जगह अपने दोस्त को दौड़ाया था. आर्मी भर्ती क्लर्क की शिकायत के आधार पर आरोपी पर धारा 419, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
Indore News: पुराने विवाद पर दिनदहाड़े एक युवक को लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो हुआ वायरल