MP Rain News: मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में औसत से अधिक बारिश हो चुकी है, जबकि कई जिलों में अभी भी बारिश का इंतजार हो रहा है. अगर 1 जून से लेकर अभी तक की बात की जाए तो पूर्वी मध्य प्रदेश में 19 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है, जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में सामान्य से 5 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई.


इस तरह अगर पूरे मध्य प्रदेश की बात की जाए तो दीर्घावधि में 7 प्रतिशत तक कम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग की ओर से पूरे मध्य प्रदेश में हो रही बारिश पर लगातार नजर रखी जा रही हैं. अभी तक मध्य प्रदेश में 289 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य स्थिति में अभी तक 311 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थी. 


पूर्वी मध्य प्रदेश के इन जिलों में हुई कम बारिश 


मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक पूर्वी मध्य प्रदेश में 19% कम बारिश होने की वजह से आंकड़ा औसत बारिश तक नहीं पहुंच पाया है. यहां सबसे कम बारिश रीवा में हुई है. यहां पर सामान्य से 59% कम बारिश हुई है. इसके बाद सीधी में भी 42% कम बारिश दर्ज की गई है.


उमरिया में भी सामान्य से 55% कम बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश की बात की जाए तो सबसे ज्यादा बारिश सिवनी में हुई है. यहां पर सामान्य से 19% अधिक बारिश दर्ज की गई है. जबकि निवाड़ी में 18% अधिक बारिश हुई है. मंडला में 5% अधिक, छिंदवाड़ा में 1% अधिक बाकी पूर्वी मध्य प्रदेश के सब जिलों में कम बारिश हुई है.


पश्चिमी मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश


यदि पश्चिमी मध्य प्रदेश की बात की जाए तो 1 जून से अभी तक सबसे ज्यादा बारिश श्योपुर में हुई है. यहां पर सामान्य से 60% अधिक बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा ग्वालियर में 55 % अधिक बारिश हुई है. इसी तरह बड़वानी में 18%, भिंड में 45% ,भोपाल में 23%, शिवपुरी में 26 प्रतिशत और शाजापुर में 15% अधिक बारिश दर्ज की गई है. 


इसी तरह राजगढ़ में 48%, रतलाम में 9%, बुरहानपुर में 10% अधिक बरसात दर्ज की गई है. पश्चिमी मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम में सबसे कम बारिश हुई है. यहां पर सामान्य से 36% कम बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा हरदा में 34% कम बरसात दर्ज की गई है. इसके अतिरिक्त आगर मालवा में पांच प्रतिशत अधिक और अशोकनगर में औसत बारिश हुई है.


ये भी पढ़े: सुंदरकांड पाठ की अनुमति देने वाले थाना प्रभारी को नोटिस जारी, कांग्रेस के विरोध पर लिया गया एक्शन