Bhopal ED Raids: मध्य प्रदेश में आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा केस में अब ईडी की सक्रियता बढ़ गई है. शुक्रवार सुबह से ही ED की टीम सौरभ शर्मा और उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर जांच के लिए पहुंची है. ED की टीम भोपाल में सौरव और उसके साथियों से जुड़े चार ठिकानों के साथ-साथ जबलपुर में सौरभ के जीजा और ग्वालियर में सौरभ के घर पर भी पहुंची है. ED की टीम ने लोकायुक्त और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से भी जानकारियां मांगी है.
भोपाल में चार ठिकानों पर पहुंची ED की टीम
अरेरा कॉलोनी स्थित जयपुरिया स्कूल का ऑफिस, जहा चेतन सिंह गौर रहता था और जयपुरिया स्कूल का ऑफिस चलाता था. यह वही ठिकाना है जहां से 234 किलो चांदी और करोड़ों रुपए कैश बरामद हुआ था. सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद यह बात भी साफ हो गई है कि जो इनोवा कर रातीबड़ के जंगलों में लावारिस हालत में पाई गई थी जिसमें 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए थे वो कार भी इसी ठिकाने से निकली थी.
ED की टीम अरेरा कॉलोनी स्थित सौरभ शर्मा के घर पर भी पहुंची. लोकायुक्त को सौरभ के घर से लगभग ढाई करोड़ रुपये कैश और 40 किलो चांदी के साथ-साथ ब्रांडेड घड़ियां ज्वेलरी और कई प्रॉपर्टीज के पेपर भी मिले थे.
सौरभ शर्मा दुबई में
अरेरा कॉलोनी स्थित सौरव शर्मा का दूसरा घर, जहां रिनोवेशन का काम चल रहा था, अब तक इस केस में इस ठिकाने में कोई भी एजेंसी नहीं पहुंची थी. ED की टीम यहां भी जांच के लिए पहुंची है.
सौरभ शर्मा के सहयोगी शरद जायसवाल के घर पर भी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की टीम पहुंची और पूछताछ कर रही है. शरद जायसवाल सौरभ शर्मा का बिजनेस पार्टनर हैं और, बताया जा रहा है कि वो भी सौरभ के साथ दुबई में है. इसके साथ-साथ ED की टीम जबलपुर में सौरभ शर्मा के जीजा के घर और ग्वालियर में सौरभ शर्मा के घर पर भी ED की टीम पहुंची.
इसे भी पढ़ें: अल्कोहल डिटेक्टर, CCTV कैमरे, नए साल के जश्न में MP पुलिस की शराबियों पर रहेगी पैनी नजर, क्या है तैयारी?