Vishwas Sarang Accident: मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग बीती शनिवार रात सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. हादसे के वक्त मंत्री सारंग का परिवार भी उनके साथ मौजूद था. इस हादसे में विश्वास सारंग को मामूली चोट आई हैं. रात को क्रेन की मदद से मंत्री सारंग की कार को थाने पहुंचा दिया गया.


200 मीटर तक घिसटती गई गाड़ी
जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग टीकमगढ़ से भोपाल आ रहे थे. मंत्री सारंग टीकमगढ़ में राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होकर राजधानी भोपाल लौट रहे थे. इसी दौरान मालथौन के आगे चालक का कार पर नियंत्रण नहीं रहा और कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे गाड़ी का एक्सल और रिम टूट गया और कार करीब दो सौ मीटर तक घिसटती चली गई. 


इस हादसे में मंत्री सारंग का परिवार भी उनके साथ मौजूद था. हादसे में मंत्री सारंग को मामूली चोट आई है. बता दें कि बीते 6 महीने में दूसरी बार उनका एक्सीडेंट हुआ है. 




गुजरात में हुए थे हादसे का शिकार
बता दें कि मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग 6 महीने में दूसरी बार सड़क हादसे का शिकार हुए हैं. इससे पहले 19 नवंबर 2022 को मंत्री सारंग गुजरात में सड़क हादसे का शिकार हो चुके हैं. गुजरात के भिलड़ी में मंत्री सारंग की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. मंत्री विश्वास सारंग विधानसभा कांकरेज में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने गए थे. 


बीजेपी संगठन ने विश्वास सारंग को गुजरात के बनासकांठा जिले की 4 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी दी थी. 19 नवंबर की रात करीब तीन बजे मंत्री सारंग की वाहन को ट्रक ने गलत दिशा से आकर टक्कर मार दी थी. मंत्री सारंग कार में फ्रंट सीट पर बैठै थे. टक्कर से कार डेमेज हो गई थी. मंत्री सारंग को निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया था.


यह भी पढ़ें: Khargone Accident: सल्फ्यूरिक एसिड से भरा ट्रक पलटा, एक की मौत एक गंभीर घायल, टायर फटने से हुआ हादसा