Indore BEd, MEd Admission 2022: इंदौर बीएड और एमएड कोर्स में एडमिशन के लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट आज
Indore BEd and MEd Programmes Fees: इंदौर के कॉलेजों में बीएड और एमएड प्रोग्राम में एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स के लिए फीस जमा करने का अंतिम मौका आज है. आज के बाद उनका एडमिशन निरस्त कर दिया जाएगा.
Indore BEd and MEd Admission 2022 Last Date To Deposit Fees Today: इंदौर (Indore) के विभिन्न कॉलेजों में डिफरेंट टीचर एजुकेशनल प्रोग्राम्स (MP Teacher Educational Programmes) में एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट्स के लिए जरूरी खबर है. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने बीएड, एमएड और अन्य एजुकेशनल प्रोग्राम्स में एडमिशन ले लिया है लेकिन अभी तक फीस जमा नहीं की है उनके लिए फीस जमा करने का आज अंतिम मौका है. अगर वे आज यानी 20 जुलाई 2022 दिन बुधवार को शाम पांच बजे तक अपने कॉलेज में फीस नहीं जमा करते हैं तो उनका प्रोविजनल एडमिशन कैंfसिल हो जाएगा.
बीएड एमएड और दूसरे प्रोग्राम्स में आज ही जमा करें फीस –
इंदौर के कॉलेजों में जिन छात्रों ने बैचलर इन एजुकेशन, मास्टर इन एजुकेशन या दूसरे टीचर एजुकेशनल प्रोग्राम में प्रोविजनल एडमिशन ले लिया है उन्हें आज के आज फीस जमा करनी होगी. फीस जमा होने के बाद ही उनका एडमिशन कंफर्म होगा. बता दें कि इंदौर में हाल ही में सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन काउंसलिंग का एडिशनल राउंड हुआ है.
इस बारे में इंदौर संभाग के अतिरिक्त निदेशक (उच्च शिक्षा) डॉ सुरेश सिलावत ने कहा, ‘बुधवार शाम 5 बजे तक फीस नहीं देने वाले छात्रों का अनंतिम प्रवेश रद्द हो जाएगा.’
अब काउंसलिंग की संभावना न के बराबर –
इंदौर के कॉलेजों में एजुकेशन प्रोग्राम्स में अभी भी करीब 65 प्रतिशत सीटों पर ही एडमिशन हुए हैं लेकिन अब और काउंसलिंग होने की संभावना कम है. साल 2022-23 के लिए काउंसलिंग के कुल 3 राउंड तय किए गए थे. कम संख्या में एडमिशन को देखते हुए कॉलेजों ने दो और राउंड की काउंसलिंग की मांग की थी. हालांकि एक ही और काउंसलिंग का राउंड दिया गया. डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन द्वारा और राउंड देने की संभावना न के बराबर है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI