MPPSC Recruitment Exam 2022 Result Stuck Due To This Reason: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सरकारी नौकरियों (MP Government Jobs) का अजीब ही हाल देखने को मिल रहा है. यहां नई-नई भर्ती परीक्षाओं के विज्ञापन जारी हो रहे हैं और आने वाले समय में बहुत से रिक्रूटमेंट एग्जाम (MPPSC Recruitment Exams 2022) आयोजित भी होने वाले हैं लेकिन कई पुरानी परीक्षाओं के नतीजे अभी तक जारी नहीं हुए. यही नहीं जिस वजह से परिणाम अटके हैं अगर उसका समाधान नहीं होता है तो इन नए रिक्रूटमेंट एग्जाम्स के नतीजे भी अटक जाएंगे. कुल मिलाकर भर्ती परीक्षाएं तो होंगी लेकिन नतीजों का कोई ठिकाना नहीं है.
इन परीक्षाओं के नतीजे अभी तक अटके हैं –
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 27 जून से 29 जुलाई के बीच 556 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. वहां 2019 परीक्षा के इंटरव्यू, 2020 की मुख्य परीक्षा और 2021 की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे अभी तक जारी नहीं हुए हैं. दरअसल एमपीपीएससी ने फरवरी 2019 के बाद कोई भी नतीजा जारी नहीं किया है.
इसमें इंजीनियरिंग सेवा, वन सेवा, डेंटल सर्जन सर्विस, एग्रीकल्चर आदि विभिन्न परीक्षाओं के नतीजे शामिल हैं. इनके माध्यम से करीब 1300 पदों पर भर्ती होनी है.
ये है भर्तियों के अटकने की वजह –
इस मामले में पीएशसी के चेयरमैन प्रो. राजेश लाल मेहरा का कहना है कि ओबीसी आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट में केस पेंडिंग है. इसलिए शासन की जरूरत के मुताबिक जो भर्तियां भेजी जा रही हैं, उनके लिए परीक्षाएं तो होंगी लेकिन रिजल्ट हाईकोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा. हाईकोर्ट जो फैसला देगा उसके हिसाब से ही आरक्षण लागू करके रिजल्ट जारी किया जाएगा.
बता दें कि राज्य सरकार ने नौकरियों में ओबीसी आरक्षण 17 से बढ़ाकर 27 परसेंट कर दिया है. इसे कुछ उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है. इस वजह से वहां की भर्ती परीक्षाओं के नतीजे अटके हैं और जब तक कोई फैसला नहीं आ जाता ये ऐसे ही फंसे रहेंगे.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI