MP News: रतलाम रेलवे स्टेशन पर महिला चलती ट्रेन से उतरने के चक्कर में हादसे का शिकार होते-होते बच गई. 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला गलत ट्रेन में सवार हो गई थी.गलत ट्रेन में सवार होने से घबराई महिला प्लेटफॉर्म पर कूदकर बेहोश हो गई. घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.


पश्चिम रेलवे के एक जनसंपर्क अधिकारी ने वीडियो जारी करते हुए शुक्रवार को जानकारी दी. रेलवे अधिकारी ने बताया कि सागर बाई को नागदा जाना था, लेकिन गलती से गुरुवार दोपहर रतलाम रेलवे स्टेशन पर एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन सुपर फास्ट एक्सप्रेस (22655) में सवार हो गई. उन्होंने बताया कि महिला को गलत ट्रेन में सवार होने की जानकारी होने पर आव देखा न ताव और चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर छलांग लगा दी.


गलत ट्रेन में चढ़ी महिला हादसे का शिकार होते-होते बची 


अधिकारी के मुताबिक, महिला प्लेटफॉर्म पर गिरने के बाद बेहोश हो गई. ट्रेन से गिरी बुजुर्ग महिला को देखने के लिए प्लेटफॉर्म पर भीड़ लग गई. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का एक जवान और कुछ यात्री महिला को तुरंत उठाकर चिकित्सा कक्ष में ले गए. चिकित्सा कक्ष में महिला को प्राथमिक इलाज दिया गया. समय पर इलाज मिलने से बुजुर्ग महिला जल्द ही होश में आ गई. गनीमत रही कि ट्रेन की स्पीड बहुत ज्यादा नहीं थी.






प्लेटफॉर्म पर कूदकर गिरने के कारण पैर में आई चोट


प्लेटफॉर्म से खुली एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन सुपर फास्ट अभी रफ्तार पकड़ रही थी. ट्रेन की स्पीड नहीं होने से महिला को मामूली चोट आई है. अधिकारी के अनुसार, चलती गाड़ी से प्लेटफॉर्म पर कूदकर गिरने के कारण बुजुर्ग महिला का पैर चोटिल हुआ है. महिला के ठीक होने से मौके पर मौजूद यात्रियों ने राहत की सांस ली. 


तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में पुरातत्व विभाग के अफसरों पर भड़की उमा भारती, बोलीं - मैं क्या, कोई भक्त भी आवेदन नहीं देगा