MP News: कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए जारी किए दिशा-निर्देश, इन लोगों के रिकमंडेशन पर मिलेंगे टिकट
Madhya Pradesh News: कांग्रेस उसी को टिकट देने जा रही है जिसके जीतने की संभावना ज्यादा है. इसी के चलते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी टिकट के लिए गाइडलाइन और निर्देशिका जारी कर दी है
Jabalpur News: नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की टिकट ऊपर से हासिल नहीं होगी बल्कि इसके लिए स्थानीय पदाधिकारियों की राय महत्वपूर्ण होगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने पार्टी टिकट के लिए गाइडलाइन और निर्देशिका जारी कर दी है. उन्होंने नगर पालिका, नगर निगम और नगर पंचायत चुनाव में प्रत्याशी चयन हेतु स्थानीय संगठन को जिम्मेदारी दी है. संगठन के लोग जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श कर पार्टी टिकट फाइनल करेंगे. साथ में यह ताकीद भी की गई है कि 27 प्रतिशत टिकट ओबीसी को दिया जाएगा.
जनप्रतिनिधियों की राय महत्वपूर्ण
नगर कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि चुनाव निर्देशिका के मुताबिक स्थानीय रिकमंडेशन ही टिकट चयन का बड़ा आधार होगा. अर्थात उम्मीदवारों का चयन स्थानीय स्तर पर ही किया जाएगा. जिसमें संबंधित जिला अध्यक्ष (शहर और ग्रामीण), सेवादल अध्यक्ष, युवक कांग्रेस अध्यक्ष, महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं एनएसयूआई अध्यक्ष का रोल महत्वपूर्ण होगा. ये सदस्य टिकट चयन समिति में शामिल रहेंगे और इनकी राय महत्वपूर्ण होगी.
संगठन के यही चेहरे जनप्रतिनिधियों से चर्चा भी करेंगे. टिकट के लिए विधायक और जहां विपक्ष का विधायक है वहां विधानसभा चुनाव लड़ चुके नेता से राय ली जाएगी.जनप्रतिनिधि हर वार्ड के लिए अपनी राय देंगे लेकिन वे उसे ही टिकट दिलाने के लिए जिद नहीं कर सकेंगे. अंतिम फैसला संगठन के पदाधिकारी ही करेंगे और वार्ड के नाम पीसीसी को भेजने होंगे.
टिकट का आधार जीतने योग्य होना चाहिए प्रत्याशी
पार्टी टिकट चयन का यही आधार है कि जीतने योग्य प्रत्याशी होना चाहिए. अभी तो यही कहा गया है कि ऊपर से टिकट नहीं लाई जा सकेगी. साथ ही बाहर के नेता अपनी राय दे सकते हैं, लेकिन यदि संगठन की सूची में वो नाम शामिल नहीं है तो उसकी टिकट मुश्किल होगी. संगठन के लोगों को टिकट नहीं मिलेगी और एक व्यक्ति एक पद का नियम फॉलो किया जाएगा.