MP Election 2023: मध्य प्रदेश में नई सरकार बनाने के लिए 102 साल की सुकिया बाई ने अपना मत दे दिया है.जबलपुर जिले की पाटन विधानसभा क्षेत्र की निवासी सुकिया बाई ने अपने पुत्र की मदद से मतदान किया. विशेष कैटेगरी के लोगों के लिए घर से मतदान कराने का निर्वाचन आयोग का विशेष अभियान आज मंगलवार 7 नवंबर से 10 नवंबर तक दो चरणों में चलाया जा रहा है.
यहां बताते चलें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में दिव्यांग एवं अस्सी वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का मतदान कराने घर-घर पहुंचने के लिए निर्वाचन आयोग के विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इसी क्रम में फार्म 12-डी भरकर घर से ही डाक मतपत्र से मतदान की सहमति देने वाले दिव्यांग एवं अस्सी वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं से मतदान कराने आज मंगलवार की सुबह से मतदान दलों का उनके घर पहुंचना प्रारम्भ हो गया है. ग्राम लड़ोई लुहारी (विधानसभा क्षेत्र पाटन) की 102 साल की सुकिया बाई ने पुत्र की मदद से अपने मताधिकार का उपयोग किया.
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर जिले में दिव्यांग एवं अस्सी वर्ष से अधिक आयु के ऐसे 1 हजार 891 मतदाता हैं, जिन्होंने घर से मतदान करने की सहमति दी है.उन्होंने फार्म-12 डी भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा किया है.इन मतदाताओं से घर से मतदान कराने आज मंगलवार 7 नवंबर से 10 नवंबर तक दो चरणों में मतदान कराया जायेगा.मतदान कराने 69 मतदान दल गठित किये गये हैं. मतदान दलों के रूट चार्ट की जानकारी चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को दी गई है.