MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने शनिवार को अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है, इसमें 30 उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी ने ग्वालियर से रोहित गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है. वहीं सागर से मुकेश कुमार जैन को उम्मीदवार बनाया गया है. जबलपुर कैंट से राजेश कुमार वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है.


आम आदमी पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार जौरा विधानसभा से भगवती धाकड़, गोहद यशवंत पटवारी, गवालियर सुमित पाल, ग्वालियर रोहित गुप्ता, ग्वालियर दक्षिण पंकज गुप्ता, नारयौली अरविंद तोमर, सागर मुकेश कुमार जैन, बंडा सुधीर यादव, जथरा अनिता प्रभुलदयाल खत्री, पृथ्वीपुर उमा कुशवाह, खरगापुर प्यारेलाल सोनी, राजनगर राजू पाल, मैहर बेजनाथ कुशवाह, रामपुर शशि दीपक सिंह बघेल, त्योंदर महर्षि सिंह, गुड़ से प्रखर प्रताप सिंह, मुरावर से सुनील मिश्रा, जबलपुर केंट से राजेश कुमार वर्मा, शाहपुरा से अमरसिंह मार्को, परसवाड़ा से शिवशंकर यादव, बालाघाट से शिव जायवाल, कटंगी से प्रशांत मेश्राम, नरङ्क्षसहगढ़ से हेमंत शर्मा, कालापीपल से चर्तुभुज तोमर, मनावर से लालसिंह, इंदौर-5 से विनोद त्यागी और उज्जैन उत्तर से विवेक यादव को मैदान में उतारा है. 






230 सीटों पर उम्मीदवार
बता दें आमी आदमी पार्टी ने भी प्रदेश की सभी 230 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है. हालांकि अभी अनेक शेष सीटों पर प्रत्याशी उतारना बाकी है. बता दें बीते चार सालों से आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में बहुत तेजी से सक्रिय हैं, जबकि बीते दो सालों से आम आदमी पार्टी के केन्द्रीय नेता राजधानी भोपाल में ही डटे हुए हैं.