MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश की राजनीति में अब नए-नए चलित संसाधनों का उपयोग हो रहा है. अब तक ट्रैक्टर, बुलडोजर, हार्वेस्टर का ही राजनीति में उपयोग किया जा रहा था, लेकिन बैलगाड़ी ने भी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा दी है. कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही मालवा क्षेत्र की जन आक्रोश यात्रा का आज सीहोर जिले में प्रवेश हुआ. इछावर विधानसभा के ग्राम भाऊखेड़ी पहुंची जन आक्रोश यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी बैलगाड़ी पर सवार नजर आए. 


बैलगाड़ी पर सवार हुए जीतू पटवारी  


बता दें बीते दिनों बुंदेलखंड क्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा के दौरान अरुण यादव हार्वेस्टर पर सवार होकर जन आक्रोश यात्रा में शामिल हुए थे, जबकि इससे पहले वे ट्रैक्टर के माध्यम से जन आक्रोश यात्रा में शामिल हुए थे. अब इसी तर्ज पर आज सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में निकाली गई जन आक्रोश यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी बैलगाड़ी पर नजर आए. जीतू पटवारी बैलगाड़ी की सवारी कर ग्राम भाऊखेड़ी स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचे. 


जमकर गरजे जीतू पटवारी


कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का आज दोपहर 1 बजे सीहोर जिले में प्रवेश हुआ है. क्रिसेंट चौराहा पर कांग्रेस नेताओं द्वारा जन आक्रोश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. यहां से यह यात्रा ग्राम भाऊखेड़ी पहुंची, जहां जन सभा का आयोजन किया गया. जनसभा के दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस भाजपा सरकार ने किसान, गरीब, मजदूर सभी को परेशान कर रखा है. अब समय आ गया है कि इस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंके. जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लाडली बहनें याद आ रही है. जीतू पटवारी ने कहा कि इतने ही अच्छे थे तो इतने सालों से कहा गया थे. अब यह सरकार झूठी घोषणाएं कर प्रदेशवासियों को फिर से गुमराह करने का प्रयास कर रही है. 


दो दिन बाद आएगी सीहोर विधानसभा


बता दें मालवा क्षेत्र से निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा आज इछावर विधानसभा में प्रवेश करी है, जबकि यहां से यह यात्रा आष्टा विधानसभा पहुंंचेगी, जबकि 6 अक्टूबर को यह यात्रा सीहोर विधानसभा क्षेत्र के जिला मुख्यालय आएगी. यात्रा सुबह 10 बजे सीहोर विधानसभा में प्रवेश करेगी. नगर में भोपाल नाका से कोतवाली चौराहा, बड़ा बाजार पहुंचेगी, जहां जनसभा का आयोजन किया गया है.


ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर में दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की आई कमी, अब ये होगा नया रेट