MP Election 2023: 'कितना बड़ा चमत्कार हुआ है', कांग्रेस को लेकर आखिर ऐसा क्यों बोल गए अखिलेश यादव?
MP Elections 2023: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज सपा उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने सीधी जिले की धौहनी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना साधा.
![MP Election 2023: 'कितना बड़ा चमत्कार हुआ है', कांग्रेस को लेकर आखिर ऐसा क्यों बोल गए अखिलेश यादव? MP Election 2023 Akhilesh Yadav accused Congress of not conducting caste census Samajwadi Party MP Election 2023: 'कितना बड़ा चमत्कार हुआ है', कांग्रेस को लेकर आखिर ऐसा क्यों बोल गए अखिलेश यादव?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/22/fd090d44e5aef144614403a4f3b55d321697988828591124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में आज समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह मरकम और राजन पटेल के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को आड़े हाथों लिया. सपा मुखिया ने जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस को जमकर घेरा.
'कांग्रेस ने नहीं होने दी जातीय जनगणना'
अखिलेश यादव ने कहा पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "बुनियादी सवाल यही है कि सभी दल एक भाषा बोल रहे हैं. कांग्रेस पार्टी जिसने आजादी के बाद जातीय जनगणना रोकी. पिछली बार लोकसभा में नेताजी, शरद यादव, लालू प्रसाद यादव और दक्षिण के सभी नेताओं ने ये मांग की थी कि जातीय जनगणना होनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस ने जातीय जनगणना नहीं होने दी. आज वही दल ये कह रहा है कि सामाजिक न्याय होना चाहिए, समाज का एक्स-रे होना चाहिए."
'समाज का एक्स-रे होना चाहिए'
अखिलेश यादव ने आगे कहा, "कितना बड़ा चमत्कार हुआ है कि जिस पार्टी ने कभी जातीय जनगणना को रोकने का काम किया था. वही दल कह रहा है कि समाज का एक्स-रे होना चाहिए. देर तो बहुत हो गई है अब तो एमआरआई और सीटीस्कैन भी होता है. कम से कम समाज में अगर गिनती हो जाए और गिनती करके जिसकी जितनी आबादी है उसे उसके हिसाब से हक सम्मान मिल जाए तो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का सपना पूरा हो जाएगा."
इसके अलावा जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यावद ने कहा, "बीजेपी के प्रधानमंत्री को जब हवाई जहाज सड़क पर उतारना था तो इनकी कहीं ऐसी सड़क नहीं थी जहां हवाई जहाज उतर सके, समाजवादियों की बनाई सड़क पर ही हवाई जहाज उतारा, यहां 20 साल से सरकार में हैं ये लोग बताओ गरीबों का, गांव में रहने वाले लोगों का कितना भाग्य बदला?"
'गरीब आज भी 15 लाख ढूंढ रहा'
बीजेपी पर निशाना साधते हुए सपा प्रमुख ने कहा, "10 साल हो गए तब कहा था 15 लाख मिलेंगे, आज भी गरीब 15 लाख ढूंढ रहा है. ये वही लोग हैं जिन्होंने नोटबंदी की थी, कहा था भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा बेईमानी खत्म हो जाएगी, बताओ क्या बेईमानी खत्म हो गई?"
ये भी पढ़ें
MP Election 2023: सीधी 'पेशाब कांड' पीड़ित की राजनीति में एंट्री, इस पार्टी में का थामा दामन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)