MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में गठबंधन से पीछे हटने के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दिया है.बालाघाट जिले की कटंगी सीट में समाजवादी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार महेश सहारे ने शनिवार (4 नवम्बर) को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ले ली. समाजवादी पार्टी के बालाघाट जिले के अध्यक्ष महेश सहारे अब चुनाव मैदान से भी हट गए हैं.


यहां बताते चलें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को है.कांग्रेस से गठबंधन को लेकर उपजी खटास के बाद समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश में अपने कई उम्मीदवार मैदान में उतार दिए थे.लेकिन, दो जगहों से उम्मीदवारों के चुनाव मैदान से हटने के कारण अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में अच्छे नतीजे को लेकर निराश हो सकते हैं.



भिंड के बाद बालाघाट के कटंगी में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है.सपा उम्मीदवार महेश सहारे ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली.खड़गे की चुनावी सभा में सपा प्रत्याशी के अलावा गोंगपा की राष्ट्रीय महिला विंग की अध्यक्ष दुर्गावती उईके और जिला पंचायत सदस्य प्रियंका परते भी कांग्रेस में शामिल हो गई.


चुनाव मैदान छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले महेश सहारे ने कहा कि आदिवासी गोवारी समाज के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर वह लगातार प्रदेश की भाजपा सरकार से आदिवासी गोवारी समाज को संविधान में मिले अनुसूचित जनजाति के अधिकार को दिलवाने की मांग करते रहे. सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण आज वह कांग्रेस में शामिल हो रहे है.प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भरोसा दिलाया है कि प्रदेश में सरकार बनते ही वह गोवारी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करेंगे.


बताते चले कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को सबसे पहले बीजेपी ने झटका दिया था.भिंड से सपा प्रत्याशी रविसेन जैन भाजपा में शामिल हो गए थे.हालांकि,जैन पहले भाजपा में ही थे लेकिन टिकट नहीं मिलने पर सपा में चले गए थे. सपा ने उन्हें भिंड से उम्मीदवार बनाया था.दरअसल, आईएनडीआईए (I.N.D.I.A.) गठबंधन के प्रमुख घटक अखिलेश यादव ने कांग्रेस से मध्य प्रदेश चुनाव के लिए टिकट बंटवारे पर सहमति न होने के बाद अपने 42 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. अब दो उम्मीदवारों के बागी होने के बाद सपा के 40 कैंडिडेट मैदान में बचे हैं.


ये भी पढ़ें: ABP Cvoter Opinion Polls: महाकौशल में कमलनाथ मैजिक बरकरार! जानें यहां कांग्रेस और बीजेपी को मिल सकती हैं कितनी सीटें?