MP Election 2023: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सोमवार को अपने चुनावी दौरे पर इंदौर पहुंचीं. प्रियंका गांधी यहां कांग्रेस (Congress) प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने आई थीं. यहां प्रियंका गांधी ने हल्के-फुल्के और ठहाकों भरे माहौल में मंच से बीजेपी और पीएम मोदी (Narendra Modi) को निशाने पर लिया. इस दौरान कई ऐसे मौके आए जब प्रियंका गांधी की बात पर लोगों की हंसी निकल पड़ी. प्रियंका गांधी के दावों के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रियंका गांधी और कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. इस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले विधायक रमेश मेंदोला (Ramesh Mendola) ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
दरअसल, रमेश मेंदोला ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म ट्विटर (X) पर ट्वीट कर कहा, 'भाई-बहन अडानी पर आरोप लगाते हैं और कमलनाथ जी अडानी के शेयर से माल कमाते हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पानी पी-पीकर रोज अडानी पर आरोप लगाते हैं. राहुल गांधी की कोई बात अडानी के जिक्र के बिना पूरी नहीं होती और उधर कमलनाथ जी के शेयर का भारी भरकम पोर्ट-फोलियो अडानी समूह की कंपनियों के बिना पूरा नहीं होता है.
'कमलनाथ अडानी से माल कमाते हैं'
वहीं आगे उन्होंने लिखा, 'कांग्रेस प्राइवेट लिमिटेड का गोरखधंधा बहुत ही गजब है, जिसमें कंपनी के मालिक भाई-बहन अडानी पर आरोप लगाते हैं और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अडानी के शेयर होल्ड करके माल कमाते है. पिछले 10-15 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ जब कमलनाथ जी के पोर्टफोलियो में अडानी समूह के शेयर नहीं रहे हों. 2014 में उनके पास अडानी पॉवर के 8500 और अडानी पोर्ट के 745 शेयर थे. जब प्रियंका गांधी अडानी चालीसा का पाठ पढ़ रही थीं, तब भी उनके पोर्टफोलियो में अडानी विल्मर के एक हजार शेयर रखे हैं. प्रियंका जी, राहुल जी, कमलनाथ जी आप सब लोग, लोगों को मूर्ख क्यों समझते हो.'
प्याज के भाव को लेकर प्रियंका पर पलटवार
वहीं बीजेपी प्रवक्ता गोविंद मालू ने भी प्रियंका गांधी को निशाने पर लिया. झूठ की राजकुमारी की संज्ञा प्रियंका गांधी को देते हुए उन्होंने लिखा, 'प्रियंका हो या राहुल, बंटी बबली को नून, तेल, प्याज के भाव नहीं मालूम, देश क्या चलाएंगे. क्योंकि इनका कभी जनता और देश से सरोकार नहीं रहा. कभी देश के मजरे, टोले, गली, गलियारे और माटी से उनका सरोकार नहीं रहा. चांदी का चम्मच मुंह में लेकर अवतरित हुए. पैराशूट लैंडिंग की. खाक नहीं छानी तो क्या अनुभव आएगा. प्रियंका गांधी इंदौर में कह गईं प्याज शतक पार कर गया, जबकि इंदौर में आज प्याज का भाव 25 रुपए किलो से 36 रुपए किलो है. भाषण लिखने वाले से भाव तो पता कर लेती प्रियंका जी. पढ़ने और लिखने वाले एक जैसे तो अब कांग्रेस का भी बंटाधार कर देंगे.'
ये भी पढ़ें: Election 2023: अभिषेक मनु सिंघवी का दावा- 'फलौदी सट्टा बाजार' इन राज्यों में बना रहा कांग्रेस की सरकार