MP Election 2023: महंगी कारों के शौकीन हैं बीजेपी प्रत्याशी सुदेश राय, संपत्ति जानकर रहे जाएंगे हैरान
MP Elections 2023: सुदेश राय के पास 200 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 11 लाख है. उनकी पत्नी के पास 500 ग्राम सोने के आभूषण, जिनकी कीमत 25 लाख 50 हजार रुपये है. आइए जानते हैं और क्या है उनके पास?
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करने का सिलसिला जारी है. नामांकन जमा करने के लिए आज सहित अब 5 दिन शेष बचे हैं. 30 अक्टूबर नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख है, जिसके चलते अब प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी नामांकन जमा कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के टॉप-10 करोड़पति विधायकों में 9वें पर शामिल सीहोर से बीजेपी विधायक व प्रत्याशी सुदेश राय ने भी अपना नामांकन जमा किया है. वे दो बार से विधायक हैं. 2013 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव जीता था, जबकि 2018 में बीजेपी के टिकट से विजयी हुए थे. अब फिर से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में मैदान में है.
महंगी कारें और लाखों का है सोना
दरअसल, नामांकन जमा करने के दौरान शपथ पत्र में दी जानकारी के अनुसार सुदेश राय के पास दो महंगी कार हैं, जिनमें 21 लाख रुपए की कीमत की फोर्ड एंडेवर और सवा करोड़ की मर्सडीज शामिल है. जबकि उनके पास 200 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 11 लाख रुपए और उनकी पत्नी के पास 500 ग्राम सोने के आभूषण, जिनकी कीमत 25 लाख 50 हजार रुपये है. बीजेपी प्रत्याशी सुदेश राय एक लाख रुपए कीमत की रिवाल्वर रखते हैं, जबकि उनके पास 60 हजार रुपए कीमत की 315 रायफल भी है.
करोड़पति टॉप 10 विधायक
2018 के विधानसभा चुनाव में जारी शपथ पत्र के अनुसार एमपी के टॉप-10 विधायकों में सुदेश राय 9वें पर नंबर हैं. पहले नंबर पर विजयराघवगढ़ से संजय सतेन्द्र पाठक 226 करोड़, रतलाम सिटी से चैतन्य कश्यप संपत्ति 204 करोड़, इंदौर.1. से संजय शुक्ला संपत्ति 139 करोड़, तेंदूखेड़ा से संजय शर्मा संपत्ति 130 करोड़, बैतूल से निलय विनोद डागा संपत्ति 127 करोड़, छिंदवाड़ से कमलनाथ संपत्ति 124 करोड़, पिछोर से केपी सिंह संपत्ति 73 करोड़, देपालपुर से विशाल जगदीश पटेल संपत्ति 69 करोड़, सीहोर से सुदेश राय संपत्ति 67 करोड़, सिरमोर से दिव्यराज सिंह संपत्ति 62 करोड़ रुपए.
ये भी पढ़ें