Watch: एमपी में किस चेहरे पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी? पीयूष गोयल ने बताया पार्टी का पूरा प्लान
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कभी भी हो सकती है. इसे लेकर राज्य में चुनाव सरगर्मी तेज है. इस बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा बयान सामने आया है.
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में अगर बीजेपी फिर से विधानसभा का चुनाव जीत जाती है तो क्या शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बनेंगे? मध्य प्रदेश की राजनीति में हरेक की जुबान पर इन दिनों यही सवाल है. कांग्रेस नेता साफ आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व शिवराज सिंह चौहान का नाम तक लेने को तैयार नहीं है.
वहीं, बीजेपी की ओर से भी शिवराज सिंह चौहान को सीएम फेस ना बताए जाने से यह सवाल और पेचीदा होता जा रहा है. लेकिन, शिवराज सिंह चौहान के अलग-अलग बयान राजनीतिक समीक्षकों को अभी भी चौंका रहे हैं.
इस बीच रविवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने एक बयान से सबको चौंका दिया. मध्य प्रदेश में बीजेपी किस चेहरे पर चुनाव लड़ेगी? मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा 'हमारे हर चुनाव में हमारा चेहरा कमल होता है और कमल हम सबके लिए पूजनीय है. कमल लेकर हम जनता के बीच जाते हैं, हम सब कार्यकर्ता एक विचारधारा, भारत को एक विकसित देश बनाना है. भारत के हरेक व्यक्ति के जीवन में उल्लास उमंग और उनकी जो-जो आकांक्षाएं हैं उनको पूरा करने और एक उज्जवल भविष्य के लिए सेवा करने, गरीबों का कल्याण हो, सुशासन हो देश में उस प्रतिबद्धता के साथ जनता के बीच जाएंगे और जीतेंगे.'
इसे लेकर बीते दिनों प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि पीएम मोदी मध्य प्रदेश में अपनी जनसभा में शिवराज सिंह चौहान का नाम तक नही लेते.
ये भी पढ़ें